कानपुर(ब्यूरो)। सोने और चांदी की अगर प्योर ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो अब आपकी जेब पर यह खरापन थोड़ा महंगा पड़ेगा। सोने व चांदी की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग के लिए लगने वाले चार्जेस बढ़ा दिए हैं। प्रति आर्टिकल चार्जेस के साथ ही 18 परसेंट की दर से जीएसटी भी देना पड़ेगा। आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि ब्यूरेा ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स यानी बीआईएस ने हॉलमार्किंग चार्जेस बढ़ाए हैं जोकि तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गए हैं। प्रति आर्टिकल हालमार्किंग चार्जेस में 10 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

5 आर्टिकल्स से ज्यादा पर
बीआईएस ने हॉलमार्किंग के चार्जेस में जो बढ़ोत्तरी की है वह प्रति आर्टिकल्स के हिसाब से है। 4 नग तक हॉलमार्किंग कराने पर 200 रुपए चार्जेस पड़ेंगे। जबकि 5 से ज्यादा आर्टिकल्स की हॉलमार्किंग कराने पर प्रति आर्टिकल 10 रुपए हालमार्किंग चार्जेस बढ़ जाएंगे। जैसे गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग के प्रति आर्टिकल चार्जेस 35 रुपए से बढ़ कर अब 45 रुपए कर दिए गए हैं। जबकि सिल्वर ज्वैलरी में प्रति आर्टिकल हालमार्किंग के चार्जेस 25 रुपए से बढ़ा कर 35 रुपए कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 18 परसेंट जीएसटी भी हालमार्किंग चार्जेस के साथ लिया जाएगा। मालूम हो कि कानपुर में 700 से ज्यादा ज्वैलर्स हालमार्क ज्वैलरी बेचते हैं जबकि 4 हालमार्किंग सेंटर भी सिटी में अभी काम कर रहे हैं।

4 हालमार्किंग सेंटर भी सिटी में
700 से ज्यादा ज्वैलर्स हालमार्क ज्वैलरी बेचते हैं सिटी में
4 हालमार्किंग सेंटर भी सिटी में अभी काम कर रहे
200 रुपए चार्जेस पड़ेंगे 4 नग तक हॉलमार्किंग कराने पर
35 से 45 रुपए हुए गोल्ड आर्टिकल की हॉलमार्किंग के चार्ज
25 से 35 रुपए हुए सिल्वर आर्टिकल की हॉलमार्किंग के चार्ज