-ढाई महीने से ओपीडी सर्विसेस नहीं चलने से बढ़ी फॉलोअप के लिए आने वाले पेशेंट्स की परेशानी
-सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी के पेशेंट्स की परेशानी ज्यादा, टेलीमेडिसिन भी नहीं हो रही है कारगर
KANPUR: सिटी के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल्स में करीब ढाई महीने से ओपीडी सर्विसेस बंद हैं। कहने को इन हॉस्पिटल्स में टेलीमेडिसिन ओपीडी चल रही है, लेकिन इसके जरिए कंसल्टेशन लेने वाले पेशेंट्स की संख्या बेहद सीमित है। ओपीडी बंद होने का सबसे ज्यादा नुकसान क्रोनिक डिसीज के पेशेंट्स को हुआ है। जिन्हें फालोअप ट्रीटमेंट के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वह डायलिसिस कराने वाले किडनी पेशेंट्स हों, डायबिटीज या फिर हार्ट पेशेंट्स।
तय वक्त में दिख्ाना जरूरी
वहीं टेलीमेडिसिन ओपीडी में कंसल्टेशन लेने वाले पेशेंट्स की बात करें तो हैलट की ही टेलीमेडिसिन ओपीडी में मई महीने में मात्र 1393 पेशेंट्स को कंसल्टेशन दिया गया। जबकि आम दिनों में डेली ओपीडी पेशेंट्स की संख्सा 3 से 4 हजार होती है। इसमें बड़ी संख्या में फालोअप में आने वाले पेशेंट्स भी होते हैं। जिन्हें सर्जरी या किसी प्रोसीजर के बाद डॉक्टर्स को तय वक्त में दिखाना जरूरी होता है।
---
75 दिन से बंद है एलएलआर में ओपीडी सर्विसेस
3500 पेशेंट की ओपीडी हैं डेली नॉर्मल डेज में
1393 पशेंट्स को टेलीमेडिसिन से कंसल्टेशन मई में
कैंसर पेशेंट्स को प्रॉब्लम
ओपीडी सर्विसेस बंद होने से सबसे ज्यादा नुकसान कैंसर पेशेंट्स को हो रहा है। जेके कैंसर इंस्टीट्यूट में कहने को तो पेशेंट्स की रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी तय शेड्यूल के हिसाब से चल रही है, लेकिन यहां रेडियोथेरेपी के लिए लगी कोबाल्ट मशीन 2 महीने से ज्यादा वक्त से खराब पड़ी है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ.एसएन प्रसाद का कहना है कि क्रिटिकल पेशेंट्स रेग्यूलर देखे जा रहे हैं। इसमें फालोअप पेशेंट्स भी शामिल हैं। मशीन को सही कराने की कोशिश चल रही है।
कहां कितनी स्पेशिएलिटी ओपीडी
एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी
- कार्डियोलॉजी ओपीडी
- कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर ओपीडी
----------
एलएलआर हॉस्पिटल
- न्यूरो सर्जरी ओपीडी
- न्यूरोलॉजी ओपीडी
- पीडियाट्रिक इंडोक्राइन ओपीडी
- यूरोलॉजी,पीडियाट्रिक सर्जरी गैस्ट्रोसर्जरी,प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी
- इंडोक्राइन ओपीडी, नेफ्रोलॉजी ओपीडी, गैस्ट्रो ओपीडी,थायराइड ओपीडी
- स्पोटर्स इंजरी आर्थोपेडिक ओपीडी
------------------
अपर इंडिया मेटर्निटी हॉस्पिटल
- इनफर्टिलिटी क्लीनिक
------------------
'' टेलीमेडिसिन ओपीडी के साथ जो पेशेंट्स ज्यादा बीमार होते हैं उन्हें बुला कर भी देखा जा रहा है। जल्द ही सेमी ओपीडी को भी शुरू किया जाएगा जिसके जरिए इलेक्टिव प्रोसीजर भी शुरू किए जाएंगे.''
- डॉ.आरती लालचंदानी, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कालेज
----------------------
'' कार्डियोलॉजी और कार्डियक सर्जरी की टेलीमेडिसिन ओपीडी में अब बड़ी संख्या में पेशेंट्स को कंसल्टेशन दिया जा रहा है। इमरजेंसी सर्विसेस पहले की ही तरह चल रही हैं। ''
- प्रो। विनय कृष्णा, डायरेक्टर एलपीएस इंस्टीटयूट आफ कार्डियोलॉजी