कानपुर (ब्यरो)। एक छोटी से लापरवाही जानलेवा साबित होती है। नौरेयाखेड़ा में रहने वाला शिवम स्कूटी से चलाने से पहले हमेशा हेलमेट लगाता था। संडे को उसकी एक छोटी से लापरवाही ने उसकी जान ले ली। दोस्त के साथ मार्केट जाते समय उसने हेलमेट नहीं लगाया था। काश, हर दिन की तरह आज भी उसने सुरक्षा बरती होती तो उसकी जान नहीं जाती।
पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्कूटी सवार शिवम और उसके साथी को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका हैलट में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ड्राइवर डीसीएम समेत मौके से फरार हो गया है।
देखी जा रही सीसीटीवी फुटेज
नौरैयाखेड़ा निवासी अतर पाल के बेटा शिवम पाल (17) स्थानीय फैक्ट्री में हेल्पर था। संडे दोपहर वह पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त लल्लू के साथ मार्केट जा रहा था। इस बीच, थम्सअप फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार डीसीएम ने शिवम की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हेलमेट नहीं लगाने से शिवम के सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई
। गंभीर रूप से घायल लल्लू को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर पनकी रवीन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि हादसे के बाद डीसीएम समेत दादानगर की ओर भागे ड्राइवर की पहचान के लिए सीसी कैमरे जांचे जा रहे हैं।