कानपुर (ब्यूरो) कानपुर से अलीगढ़ के बीच खस्ताहाल जीटी रोड की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। टू लेन इस रोड पर ट्रक, बस व अन्य हैवी वाहन गुजरने से हादसे भी होते थे। इसी वजह से कानपुर से अलीगढ़ तक लगभग 280 किलोमीटर लंबी जीटी रोड की वाइडनिंग 6500 करोड़ से की जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पांच हिस्सों में काम शुरू किया था। कन्नौज सीमा की 71 किलोमीटर जीटी रोड का काम कम्प्लीट हो चुका है।
कानपुर में चार बाईपास
अलीगढ़ से कन्नौज तक जीटी रोड की ïïïïवाइडनिंग का काम लगभग कम्प्लीट हो चुका है। अब केवल सिटी की सीमा में आने वाले 60 किलोमीटर हिस्से में ही कुछ काम बचा हुआ है। एनएचएआई के ऑफिसर्स के मुताबिक कानपुर के हिस्से में चार बाईपास भी बनाए गए हैं। जिससे जीटी रोड से गुजरने वालों को लोकल ट्रैफिक का सामना न करना पड़े। एनएचएआई के जीएम अजय सिंह ने बताया कि कानपुर के हिस्से का जीटी रोड की ïïïवाइडनिंग का काम जून में कम्प्लीट कर लिया जाएगा।
टैक्स वसूली की तैयारी पूरी
एनएचएआई ऑफिसर्स के मुताबिक कन्नौज से अलीगढ़ के बीच चार टोल बनाए गए हैं। जो कि चालू हो चुके हैं। इस हिस्से में जीटी रोड पर दौडऩी वाली गाडिय़ों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। अब कानपुर से कन्नौज के बीच शिवराजपुर में टोल प्लाजा बनाकर टैक्स वसूलने की तैयारी हो रही है। इसके लिए एनएचएआई ने टेंडर भी कॉल कर लिया है। एनएचएआई ऑफिसर्स की मानें तो जून लास्ट तक वाइडनिंग का काम कम्प्लीट हो जाएगा। इसके साथ ही जीटी रोड से गुजरने वालों से टोल भी लिया जाएगा।
-जीटी रोड वाइडनिंग प्रोजेक्ट जून में कम्प्लीट कर लिया जाएगा। शिवराजपुर के पास टोल भी लगेगा। गाडिय़ों से नियमानुसार टैक्स भी लिया जाएगा।
-- अजय सिंह, जीएम, एनएचएआई
ऐसे पड़ेगा टोल टैक्स
व्हीकल्स- वनवे ट्रिप- रिटर्न ट्रिप(24 घंटे)
कार, वैन आदि-- 110 रु.--165 रु।
लाइट कॉमर्शियल, गुड्स--175 रु.--265 रु।
बस, ट्रक(टू एक्सेल)--370 रु.--555 रु।
कॉमर्शियल (थ्री एक्सेल)- 400 रु.--605 रु।
फोर टू सिक्स एक्सेल -- 580 रु.-865 रु।
सेवेन टू मोर एक्सेल-- 750 रु.-1055रु।
मंथली पास(50 जर्नी)
व्हीकल्स- टोल चार्ज
कार, वैन आदि-- 3630 रु।
लाइट कॉमर्शियल, गुड्स--5865 रु।
बस, ट्रक(टू एक्सेल)--12295 रु।
कामार्शियल (थ्री एक्सेल)- 13410 रु।
फोर टू सिक्स एक्सेल -- 19275 रु।
सेवेन टू मोर एक्सेल--23470 रु।
जिले में रजिस्टर्ड कॉमार्शियल व्हीकल का टोल
कार, वैन आदि--55 रु।
लाइट कॉमर्शियल, गुड्स---90 रु।
बस, ट्रक(टू एक्सेल)--185 रु।
कामार्शियल (थ्री एक्सेल)- - 200 रु।
फोर टू सिक्स एक्सेल -- 290 रु।
सेवेन टू मोर एक्सेल--350 रु।