कानपुर (ब्यूरो) प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि अत्याधुनिक मशीन से कम समय में अधिक से अधिक मरीजों की जांच आसानी से की जाएगी। एक घंटे में रिपोर्ट भी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में अभी तक इमनोहिस्टो केमिस्ट्री लैब नहीं थी। जिसके कारण मरीजों को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जाना पड़ता था। ऐसे में जीएसवीएम मेडिकल कालेज की यह लैब इलाज की दिशा को तय करने में मददगार साबित होगी। लैब की शुरुआत के बाद दो दर्जन से ज्यादा मरीजों की जांच भी की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा। सुमनलता वर्मा, जूनियर डाक्टर, टेक्नीशियन मुख्य रूप से मौजूद रहे।