- वायरोलॉजी लैब और इंफेक्शस डिसीज इंस्टीट्यूट की स्थापना के प्रस्तावों पर मंत्रालय से तेज होगी बातचीत
KANPUR: केंद्र सरकार ने आम बजट में सेहत पर खर्च में 137 परसेंट की बढ़ोत्तरी कर दी है। वहीं बजट की कई घोषणाओं के बाद अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर अपनी निगाहें गड़ा दी है। मेडिकल कॉलेज में एपेक्स ट्रॉमा सेंटर का निर्माण हो या फिर इंफेक्शस डिसीज इंस्टीट्यूट और वायरोलॉजी लैब की स्थापना। इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कॉलेज प्रशासन शासन के जरिए सीधे यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री तक अपनी आवाज उठाएगा। वायरोलॉजी लैब और इंफेक्शस डिसीज इंस्टीट्यूट के निर्माण का प्रपोजल पहले ही कॉलेज प्रशासन की ओर से केंद्र सरकार को भेजा गया है। इस बाबत तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी के समय में एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन हेल्थ मिनिस्टर डॉ.हर्षवर्धन से मुलाकात भी की थी।
वायरोलॉजी लैब के लिए भेजा प्रपोजल
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब की स्थापना के लिए तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ.नवनीत कुमार के वक्त पर एक प्रपोजल शासन को भेजा गया था। जिसके तहत कॉलेज में वायरस की पहचान और रिसर्च के लिए एक बड़ी लैब की स्थापना के संबंध में डिटेल्ड प्रपोजल था। इस प्रस्ताव को प्रिंसिपल रही डॉ.आरती लालचंदानी के वक्त पर भी आगे बढ़ाया गया। वहीं मौजूदा प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने जानकारी दी कि डीआईएच हॉस्पिटल में ही इंफेक्शस डिसीज इंस्टीटयूट के निर्माण का प्रपोजल भेजा गया है। इस इंस्टीटयूट में हर तरह की इंफेक्शस डिसीज के ट्रीटमेंट, रिसर्च और जांच की फैसेलिटीज होगी। कानपुर में आसपास के एक दर्जन जिलों के पेशेंट्स आते हैं ऐसे में इंफेक्शस डिसीज इंस्टीट्यूट और वायरोलॉजी लैब को लेकर दोबारा हेल्थ मिनिस्ट्री तक प्रयास किए जाएंगे।