यूरोपीय संघ ने ग्रीस की संसद द्वारा पारित आर्थिक सुधार के पैकेज की सराहना की है। लेकिन ग्रीस में इस बचत पैकेज की घोषणा के बाद हिंसक झड़पें शुरु हो गई हैं। पुलिस ने आँसू गैस छोड़ी है और कुछ जगह प्रदर्शनकारियों पर पत्थर भी फेंके हैं।
ग्रीस को अगले हफ़्ते अपने कुल कर्ज़ में से चार अरब यूरो अदा करने हैं। यदि वह ऐसा न कर पाता तो कर्ज़ लौटाने में वह चूक जाता जिसके पूरे देश के लिए ख़ासे बुरे परिणाम होते। ख़र्चे में कटौती और अतिरिक्त करों से अब 28 अरब यूरो अर्जित किए जाएँगे और ग्रीस कर्ज़ की किस्त लौटाने में चूकने से बच जाएगा।
बचत योजना को ग्रीस की संसद की मंज़ूरी
लेकिन राजधानी एथिंस में बचत पैकेज के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्रालय की इमारत में स्थित एक डाकखाने को आग लगा दी है जिसे दमकल कर्मचारी बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।
कई सड़कों पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़पें हो रही हैं। एथिंस में बीबीसी संवाददाता मैल्कम ब्राबांट के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ बहुत ही उग्र रवैया अपनाया है।
उनके अनुसार संसद के बाहर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को एक मैट्रो रेल स्टेशन में धकेल दिया है और उसके बाद सीड़ियों में आँसू गैस के गोले छोड़े हैं जिससे कई लोग घायल हुए हैं। कई नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने लाठियों और पत्थरों से पुलिस पर हमला किया जिसमें कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।
ग्रीस में पहले ही कई श्रम संगठनों ने 48 घंटे की हड़ताल का आहवान किया हुआ है और देश की सड़कों पर तनाव की स्थिति है।
प्रति व्यक्ति कर्ज़ 31 हज़ार यूरो
इस बचत पैकेज के मुताबिक सरकार ख़र्चे में कटौती कर और अतिरिक्त कर लगाकर 28 अरब यूरो बचाएगी। गुरुवार को अब एक और विधेयक पर मतदान होगा जिसमें सरकार बताएगी कि वह ये 28 अरब यूरो किस तरह से बचाएगी।
ग्रीस पर 340 अरब यूरो का कुल कर्ज़ है जिसका मतलब यह है कि प्रति व्यक्ति कर्ज़ 31 हज़ार यूरो है। देश में 15-24 साल के युवाओं की बेरोज़गारी 43 प्रतिशत है। वर्ष 2007 के मुक़ाबले में आज एथिंस की स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज शेयरों की क़ीमत 77 प्रतिशत रह गई है।
वर्ष 2008 के मुक़ाबले में निर्माण क्षेत्र का उत्पादन 30 प्रतिशत गिरा है और खुदरा क्षेत्र में बिक्री 18 प्रतिशत गिरी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष प्रति व्यक्ति कर की चोरी लगभग 3000 यूरो है।
यूरोपीय संघ चाहता है ग्रीस 2014 तक 50 अरब यूरो की सरकारी संपत्ति को बेच दे। ताज़ा फ़ैसले के बाद सरकारी क्षेत्र में लगभग 15 प्रतिशत वेतन घटाया जाएगा।
'मूल समस्या का हल नहीं'
यूरोपीय संघ ने कहा है कि गंभीर स्थिति में उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण क़दम है। यूरोपीय संघ की सबसे मज़बूत अर्थव्यवस्था जर्मनी की चांस्लर एंगेला मर्कल ने कहा है कि ये क़दम पूरी यूरो मुद्रा की स्थिरता के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
बीबीसी के बिज़नेस संपादक रॉबर्ट पेस्टन के अनुसार, "अब स्पष्ट है कि ग्रीस की सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और यूरोपीय संघ से 12 अरब यूरो का आपात कर्ज़ मिल जाएगा जिससे वह अपने चार अरब यूरो के कर्ज़ की अदायगी कर सकेगा। संभवत: ग्रीस यूरो ज़ोन की सरकारों से अतिरिक्त 60 अरब का बचाव ऋण ले पाएगा। इसके साथ निजीकरण से मिलने वाली राशि, बैंकों और निजी क्षेत्र के मिलने वाले कर्ज़ से देश को अगले कुछ सालों के लिए ज़रूरी धन-राशि मिल पाएगी."
लेकिन रॉबर्ट पेस्टन का ये भी कहना है, "लेकिन इससे ग्रीस की मूल समस्या हल नहीं होती है। मूल समस्या ये है कि सरकार को जितना कर मिल रहा है, वह उससे कहीं ज़्यादा ख़र्च कर रही है। कई बैंकर, नियामक संस्थाओं से जुड़े लोग और यूरोपीय अधिकारी अनौपचारिक बातचीत में मानते हैं कि उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा कि ग्रीस कैसे कर्ज़ से मुक्त हो पाएगा जब सकल घरेलु उत्पाद का 150 प्रतिशत है और लगातार बढ़ रहा है."
International News inextlive from World News Desk