कानपुर(ब्यूरो)। गोविंदपुरी स्टेशन के डेवलपमेंट का खाका रेलवे ने तैयार कर लिया है। रेल मंत्रालय ने 40 करोड़ रुपए का बजट विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित किया है। 1 फरवरी को पेश हुए बजट में एनसीआर रीजन को विभिन्न मदों के लिए जारी किए गए बजट में स्टेशनों के डेवलपमेंट व मेंटीनेंस के लिए करोड़ों का बजट पास हुआ है। जिससे गोविंदपुरी स्टेशन का डेवलपमेंट भी शामिल है। रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक संभावना है कि अप्रैल से डेवलपमेंट वर्क भी शुरू हो जाएगा।

स्टेशन पर हैैं दो प्लेटफार्म
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म एक कुछ मीटर की टीन शेड से कवर है। प्लेटफार्म पर बाकी का हिस्सा ओपन है। जिसकी वजह से पैसेंजर्स को बरसात व गर्मी में काफी परेशानी फेस करनी पड़ती है। कुछ यहीं हालात प्लेटफार्म दो के भी है। जहां पैसेंजर्स की सुविधा के लिए टीन शेड के हट नुमा बने हुए हैं। स्टेशन के तैयार किए गए डवलपमेंट प्रोग्राम में दोनों की प्लेटफार्मों को पूरी तरह से टीन शेड से कवर करने का प्लान बनाया गया है। दोनों ही प्लेटफार्म 24 कोचों के है।

फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गोविंदपुरी स्टेशन में वर्तमान में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए दिव्यांगों को मजबूरन फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करना पड़ता है। दिव्यांगों व सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज में प्लेटफार्म एक व दो में लिफ्ट लगाने का प्लान तैयार किया गया है। जिससे बिना किसी समस्या के पैसेंजर्स एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पहुंच सके।

स्टेशन जाने वाला मेन रोड होगा चौड़ा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पुराने गोविंदपुरी पुल के उतरते ही यू टर्न लेकर स्टेशन को जाने वाला रास्ता चौड़ा कराया जाएगा। इस रास्ते में रेलवे की जमीन में सालों से काबिज अवैध कब्जों को आरपीएफ व स्थानीय पुलिस की मदद से खाली करा कर सडक़ को चौड़ा किया जाएगा। जिससे स्टेशन जाने वाले पैसेंजर्स को किसी प्रकार की समस्या फेस न करनी पड़े।

बाउंड्री वॉल से कवर होगा
गोविंदपुरी स्टेशन भवन के बाहर का परिसर पूरी तरह से ओपन है। जिसकी वजह से अराजकतत्व के लोग आसानी से स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म तक एंट्री कर सकते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशन के बाहर का परिसर बाउंड्री वाल व लोहे की जालियां लगाकर कवर किया जाएगा। स्टेशन पर पैसेंजर के एंट्री करने के लिए दो एंट्री गेट दिया जाएगा।

यह सुविधाएं होंगी
- प्लेटफार्म को टिन शेड से कवर किया जाएगा
- फुट ओवर ब्रिज के साथ लिफ्ट की सुविधा
- प्लेटफार्म दो पर टॉयलेट व पेयजल की सुविधा
- सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी
- ऑटोमैटिक जनरल टिकट मशीनों की संख्या बढ़ेगी
- फूड व फल स्टॉल की सुविधा प्लेटफार्म पर मिलेगी
- नॉन एसी व एसी वेटिंग हॉल बनाया जाएगा

&& गोविंदपुरी स्टेशन एनसीआर रीजन का एक मात्र महिला स्टॉफ स्टेशन है। जहां सुरक्षा से लेकर ट्रेन का संचालन करने की जिम्मेदारी महिला स्टाफ के कंधों पर है। इसको डवलप कर टर्मिनल स्टेशन बनाने का प्लान है। पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रीजन से बजट जारी किया जाएगा.&य&य
डॉ। शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर