कानपुर (ब्यूरो) जूही लाल कॉलोनी में आयोजित जनसभा में रागिनी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि आम आदमी की जरूरत का हर सामान महंगा हो चुका है, लेकिन सरकार सिर्फ ङ्क्षहदू मुस्लिम का खेल कर रही है। किदवई नगर के एच ब्लाक में थर्सडे को प्रमोद तिवारी और रागिनी नायक पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। चुनावी काफिला के-ब्लाक किदवई नगर होते हुए पशुपति नगर रोड से दामोदर नगर और कर्रही की गलियों में घूमा। इसके बाद वार्ड नंबर-51, विश्वबैंक के ए, बी और सी सेक्टर में भी दोनों नेता घर-घर पहुंचे और कांग्रेस को जिताने की अपील की।