कानपुर(ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही एयरलाइंस का हाल भी सुधरने लगा है। पैसेंजर लोड बढऩे के कारण अब कानपुर से मुंबई के लिए चलने वाली दोनों फ्लाइटें 27 मार्च से रेगुुलर उड़ान भरेंगी। इंडिगो और स्पाइस जेट दोनों ने ही अपने गर्मियों के शेड्यूल में मुंबई की फ्लाइट को रेगुलर कर दिया है.जबकि दिल्ली-कानपुर-गोरखपुर के लिए नई फ्लाइट भी शुरू कर दी है। जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि कानपुर से गोरखपुर का किराया अभी 3 हजार रुपए के करीब दिखा रहा है। मालूम हो कि कई दिनों तक स्पाइस जेट ने अपनी मुंबई की फ्लाइट को कैंसिल किया। वहीं इंडिगो ने भी फ्लाइट को ऑल्टरनेट संचालित किया। 27 मार्च से नया शेडयूल लागू होने के बाद सब नार्मल हो जाएगा।
मिल रहा अच्छा पैसेंजर लोड
कंपनी अधिकारी बताते हैं कि यात्री लोड ठीक ठाक मिल रहा है। अमूमन दस से 15 सीटें खाली रहती थीं लेकिन अब वह भी फुल हैं। बंगलुरू और दिल्ली के लिए भी स्थिति यही है.मार्च माह में ज्यादातर दिनों में सीटें फुल दिखाई दे रही हैं। ऐसे में इंडिगो ने मुंबई फ्लाइट को अभी से नियमित कर दिया है जबकि स्पाइस जेट ने इसे 27 मार्च से नियमित करने का निर्णय लिया है। नए शेड्यूल में दिल्ली से उड़ान भरने वाला स्पाइस जेट का विमान वाया कानपुर गोरखपुर जाएगा और इसी रूट से वापस भी आएगा। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
हैदराबाद, कोलकाता फ्लाइट पर ब्रेक
नए शेड्यूल में विमानन कंपनियों ने कोलकाता और हैदराबाद फ्लाइट को शुरू करने की अनुमति एयरपोर्ट अधिकारियों से मांगी थी लेकिन संसाधन और क्षमता न होने के चलते एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी। नए शेड्यूल में यानि 27 मार्च से चकेरी एयरपोर्ट से 5 फ्लाइटें आएंगी। जिसमें से दो मुंबई, एक दिल्ली, एक बेंगलुरू और एक वाया कानपुर होकर दिल्ली गोरखपुर की फ्लाइट शामिल है।