- सिटी की इंडस्ट्री प्लेन से भी भेज सकेगी माल, एक एयरलाइन की एयर कार्गो सेवा पहले ही शुरू

- नए एयरपोर्ट टर्मिनल में 10 टन तक लॉजिस्टिक हैंडलिंग की क्षमता वाले एयर कार्गो सेक्शन का होगा निर्माण

KANPUR: सिटी की इंडस्ट्री को अपना तैयार माल जल्द भेजने के लिए एयर कार्गो की फैसेलिटी भी मिलेगी। एक प्राइवेट एयर लाइन कंपनी ने तो यह सेवा शुरू भी कर दी है वहीं अब नए एयरपोर्ट टर्मिनल में एयर कार्गो हैंडलिंग के लिए अलग व्यवस्था भी होगी। अभी एयरकार्गो फैसेलिटी के लिए शहर के कारोबारियों को अपना माल लखनऊ के सीसीएस एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में भेजना पड़ता है। सिटी में अभी तक विदेशों में माल भेजने या मंगाने के लिए सिर्फ कंटेनर कार्गो की ही फैसेलिटी है।

10 टन तक की फैसेलिटी

कानपुर से अभी इंटरनेशनल मार्केट्स में एयर कार्गो की फैसेलिटी नहीं है। सिर्फ डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स के लिए माल की लोडिंग होती है। इसकी भी एक तय लिमिट है। ज्यादा वेट होने पर लखनऊ स्थित सीसीएस एयरपोर्ट के एयर कार्गो टर्मिनल से उद्यमियों को अपना माल भेजना या मंगवाना पड़ता है। 2018 में ही कानपुर में प्रस्तावित किए गए नए पैसेंजर टर्मिनल में एयर कार्गो की सुविधा शुरू करने के लिए एएआई ने सहमति दी थी। इस बीच लॉजिस्टिक बिजनेस से जुड़ी बड़ी कंपनियों की ओर से कानपुर एयरपोर्ट पर एयर कार्गो की क्षमता को बढ़ाने की भी मांग की जा रही थी।

प्राइवेट एयरलाइन ने शुरू की फैसेलिटी

कानपुर से अब रोजाना दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट चल रही हैं। इन फ्लाइट्स को चलाने वाली एयरलाइन कंपनी ने कार्गो सर्विस भी शुरू कर दी है। एयर कार्गो बुकिंग के लिए एयरलाइन कंपनी ने चकेरी के सरन स्टेट में एक आफिस भी शुरू कर दिया है। हालाकि अभी इन्हीं तीन शहरों के लिए ही एयर कार्गो के जरिए माल की लोडिंग व अनलोडिंग हो रही है।

एयर कार्गो का इन इंडस्ट्रीज को फायदा

- लेदर व लेदर गुड्स इंडस्ट्री

- केमिकल व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स

- डिफेंस प्रोडक्शन यूनिट्स,

- स्पाइसेस एंड फ्रेगरेंसेस इंडस्ट्री

- फ्रोजन मीट इंडस्ट्री

इन शहरों के कारेाबारियों को होगा फायदा

कानपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर।

कानपुर से कितना इंपोर्ट एक्सपोर्ट

8 - हजार करोड़ का सलाना एक्सपोर्ट सिर्फ लेदर प्रोडक्ट्स का कानपुर से

28 - हजार करोड़ का डोमेस्टिक एक्सपोर्ट लेदर इंडस्ट्री का सलाना

3.8 - हजार करोड़ का इंपोर्ट केमिकल व रॉ मैटेरियल्स का हर साल

'' नए टर्मिनल का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इसी में एयरकार्गो के लिए भी सेक्शन रहेगा। कानपुर बड़ा इंडस्ट्रियल सिटी है ऐसे में एयरकार्गो सर्विस शुरू से इंडस्ट्री को भी फायदा होगा.''

- बीके झा, एयरपोर्ट डायरेक्टर