कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और जुमा की नमाज अदा करने के बाद सीधे घर जाने का कहा है। रूपम चौराहा स्थित एक हाल में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो। सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट न करें। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। नायब शहरकाजी सगीर आलम हबीबी, महबूब आलम, कारी अब्दुल मुत्तलिब आदि रहे।

जुमा को न बंदी न कोई प्रदर्शन
शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने रजबी रोड स्थित हाल में बैठक के दौरान कहा कि जुमा को न तो कोई बंदी है न किसी तरह का प्रदर्शन किया जाएगा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीमें बनाई गई हैं। इनमें शामिल उलेमा हालात पर नजर रखेंगे। अभिभावक अपने बच्चों को नियंत्रण में रखें, उनको ऐसे काम से रोके जिससे शांति व्यवस्था पर असर पड़ता है। बुलडोजर को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। बैठक में शहरकाजी मामूर अहमद जामई, गुफरान अहमद चांद, डा.हबीबुर्रहमान, नूर आलम, इमरान आदि रहे।