- संडे सेंट्रल का निरीक्षण के दौरान जीएम ने दिया आदेश
- ब्रह्मपुत्र मेल जीएम इलाहाबाद गए वापस
KANPUR। दिल्ली से रेलवे बोर्ड की मीटिंग कर वापस जा रहे रेलवे एनसीआर जीएम अरुण सक्सेना ने संडे की सुबह सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को आदेश दिया कि दूसरे जोन से आने वाली घंटों लेट ट्रेनों को प्राथमिकता देकर पहले पास किया जाए। जिससे यात्रियों को सफर के दौरान विभिन्न असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
सुविधाओं को लेकर की चर्चा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक संडे सुबह श्रमशक्ति से सेंट्रल आए जीएम अरुण सक्सेना ने परिसर का निरीक्षण करने के बाद रेलवे अधिकारियों संग यात्रियों की विभिन्न सुविधाओं पर चर्चा की। जिसमें ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को होने वाली असुविधाओं पर भी चर्चा की गई।
प्लेटफार्म 7 की सुधरेगी दशा
रेलवे सूत्रों की मानें तो रेलवे जीएम ने हाल ही में स्वर्ण शताब्दी के प्लेटफार्म में की गई तब्दीली को देखते हुए प्लेटफार्म 7 की दशा सुधारने आदेश दिया है। गौरतलब है कि अभी तक स्वर्ण शताब्दी का वीआईपी प्लेटफार्म 1 से आवागमन होता था। जो की संडे से प्लेटफार्म 7 पर किया जा रहा है। इसके चलते प्लेटफार्म 7 में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिए जाएगा।