कानपुर (ब्यूरो) तिलक व बरीक्षा समेत अन्य तैयारियों में उनके आठ लाख रुपये खर्च हो जाने के बाद सुनील व उसके घरवाले अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग करने लगे। असमर्थता प्रकट करने पर आरोपियों ने तिलक आदि में दी गई रकम को भी देने से मना कर दिया था। जिस पर पीडि़ता ने सुनील व उसके माता-पिता के विरुद्ध कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि इसी मामले को वापस ना लेने पर सुनील ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीडि़ता का मोबाइल हैक कर लिया। साथ ही समाज में उसे बदनाम करने व मुकदमे की पैरवी करने पर तेजाब से नहलाने की धमकी दे डाली। कल्याणपुर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।