कानपुर (ब्यूरो) केस्को के सिटी में 5800 से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जिनके जरिए घर, दुकानों, ऑफिसों आदि में पॉवर सप्लाई होती है। केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक इनमें से 1353 नए ट्रांसफार्मर इंटीग्र्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम के अंर्तगत लगाए गए थे। इसी तरह 442 ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि की गई थी। इस योजना पर काम नवंबर 2016 में शुरू हुआ था। करीब दो साल पहले खत्म हुआ। बावजूद इसके लोगों को लो वोल्टेज और वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
केमिकल अर्थिंग बेकार
सिटी का वाटर लेवल हर वर्ष एवरेज 60 सेंटीमीटर के हिसाब से गिर रहा है। इसकी वजह से पहले की गई अर्थिंग बेकार हो गई थी, उन्हें जमीन से नमी नहीं मिल पा रही थी। इस वजह से केस्को इंटीग्र्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम और इसके पहले लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर्स में की गई केमिकल अर्थिंग बेकार हो गई है। केस्को ऑफिसर खुद भी मान रहे हैं कि केमिकल अर्थिंग सफल नहीं रही है।
डीप बोरिंग पाइप अर्थिंग
केमिकल अर्थिंग सफल न होने की वजह से केस्को ने अब डीप बोर पाइप अर्थिंग की तैयारी की है। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक फिलहाल सर्किल-1 व 4 में 250-250 ट्रांसफार्मर और सर्किल 2 में 320 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर्स में डीप बोर पाइप अर्थिंग के टेंडर किए गए हैं। इसमें अभी सर्किल 3 के ट्रांसफार्मर शामिल नहीं है। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक इन तीनों सर्किल को मिलाकर डीप बोर पाइप अर्थिंग पर करीब 2.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें एरिया के ग्र्राउंड वाटर टेबल का ख्याल रखा जाएगा। केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या हल करने के लिए ट्रांसफार्मर्स की अर्थिंग कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर किए जा चुके हैं।
इन सबस्टेशंस के ट्रांसफार्मर में होगी अर्थिंग
विकास नगर, सिंहपुर, सर्वोदय नगर, केशवपुरम, नवीन नगर, कल्याणपुर,
गोविन्द नगर, दादा नगर, गुमटी, फजलगंज, दर्शनपुरवा, फूलबाग, दालमंडी, खासबाजार, नवाबगंज, जवाहर नगर, जरीबचौकी आदि
इन मोहल्लों में लो वोल्टेज की समस्या
विकास नगर, गोपाल नगर, बर्रा 2, बर्रा 8, सनिगवां, गुमटी, कोयला नगर, आवास विकास कल्याणपुर, हंसपुरम, नौबस्ता, यशोदा नगर, हरवंश मोहाल पनकी, गोविन्द नगर, जवाहर नगर, सुजातगंज, श्याम नगर, किदवई नगर आदि