- बिजली चोरी न रोके जाने पर चेतावनी दे गए चीफ सेक्रेटरी

KANPUR: सिटी मे लाइनलॉस को देखकर चीफ सेक्रेटरी काफी चिंतित नजर आए। उन्होंने रिव्यू मीटिंग के दौरान केस्को ऑफिसर्स को साफ चेतावनी दे लाइन लॉस कम करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। जो फीडर जूनियर इंजीनियर्स को दिए गए है, उनकी काम्बिंग करे। भ्000 से ऊपर के बकाएदारों से वसूली की जाए। वरना बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाए। अगर इसमें कोई लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ख्ब् परसेंट के करीब

दरअसल केस्को में एग्रीगेट टेक्निकल एंड कामार्शियल लॉस फ्0 परसेंट से अधिक है। जबकि केवल लाइन लॉस ही ख्ब् फीसदी के करीब है। पिछले दिनों सिटी के खस्ताहाल पॉवर सप्लाई सिस्टम को बदलने के लिए केस्को बोर्ड से पास कर क्म्00 करोड़ का आरएपीडीआरपी प्रोजेक्ट सेंट्रल गवर्नमेंट को भेजा जा चुका है। जिससे कि इस प्रोजेक्ट के लिए पीएफसी से लोन मिल सके। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक इस लोन में भी सेंट्रल गवर्नमेंट सब्सिडी देती है, लेकिन इसमें शर्त ये होती है कि लाइनलॉस क्भ् परसेंट से अधिक न हो। इसी वजह से शासन ने भी केस्को ऑफिसर्स को लाइनलॉस घटाकर क्भ् परसेंट तक लाने को कहा है। इसके लिए काम्बिंग ड्राइव भी चलाई जा रही है। पर केस्को इम्प्लाइज की लापरवाही के कारण लाइनलॉस में बहुत अधिक कमी नहीं आ पा रही है।