- 11 महीने बाद पहले की तरह चलेगी ओपीडी

- हफ्ते में 6 दिन हर डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स करेंगे इलाज

KANPUR: कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में लगी बंदिशें अब खत्म हो रही हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के साथ ही अब 11 महीने बाद एलएलआर हॉस्पिटल में सामान्य तरह से पूरी ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी। इसके बाद सेमी ओपीडी बंद हो जाएगी। सभी क्लीनिकल डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स हफ्ते में 6 दिन ओपीडी में पेशेंट्स को देख सकेंगे। हालाकि फ्लू के पेशेंट्स के लिए मेटर्निटी ब्लॉक में फ्लू ओपीडी अलग से चलती रहेगी।

50-50 पेशेंट्स की बाध्यता खत्म

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने जानकारी दी कि सेमी ओपीडी में भी पेशेंट्स का लोड काफी ज्यादा हो गया है। अब चूंकि कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं। ऐसे में तीन-तीन दिन ओपीडी और 50-50 पेशेंट्स की बाध्यता को खत्म किया जा रहा है। मंडे से सभी डिपार्टमेंटों की ओपीडी सामान्य तरीके से चलेगी। इसमें सामान्य ओपीडी के साथ सुपरस्पेशिएलिटी ओपीडी भी होगी। डॉक्टर्स के पेशेंट्स को देखने के पुराने शेडयूल को ही लागू किया जाएगा।

रोज देखे जा सकेंगे पेशेंट्स

पीडियाट्रिक, ईएनटी, मानसिक रोग विभाग, सर्जरी, आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी सुपरस्पेशिएलिटी ओपीडी, मेडिसिन सुपरस्पेशिएलिटी ओपीडी, ऑफ्थेल्मोलॉजी, डेंटल, स्किन एंड वीडी।