इससे पहले शुक्रवार को ही डेमोक्रेटिक सदस्यों के बहुमत वाले निचले सदन ने इस विधेयक को 47 के मुक़ाबले 82 मतों से मंज़ूरी दे दी थी। इस मंज़ूरी के बाद न्यूयॉर्क अमरीका का छठवाँ प्रांत बन जाएगा जहाँ समलैंगिक विवाह वैध होगा। यह अमरीका का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत भी है.
तीस दिनों के बाद
दोनों सदनों की मंज़ूरी के बाद अब इस पर गवर्नर एंड्र्यू क्यूओमो के हस्ताक्षर की औपचारिकता शेष है। समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि गवर्नर ने इस विधेयक की वकालत की थी और उन्होंने इस पर हस्ताक्षर करने का वादा किया है.
उनके हस्ताक्षर के 30 दिनों के बाद न्यूयॉर्क में समलैंगिक आपस में विवाह कर सकेंगे। वकीलों ने इसे एक ऐतिहासिक फ़ैसला कहा है.
धार्मिक संगठनों और धार्मिक संगठनों से जुड़े स्वयंसेवी संगठनों को ऐसे विवाह संपन्न करवाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
ये संयोग ही है कि एक दिन पहले ही अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए चंदा एकत्रित करने के लिए आयोजित एक सभा में बराक ओबामा ने न्यूयॉर्क के समलैंगिकों के अधिकारों की रक्षा की वकालत की थी.
वर्ष 2012 के राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव से पहले समलैंगिक विवाह एक विवादास्पद सामाजिक मुद्दे के रूप में उभरा है.
International News inextlive from World News Desk