कानपुर (ब्यूरो) मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाली जूनियर डॉक्टर गौरी पांडे मेडिकल कॉलेज गेट से निकलते ही हादसे का शिकार हो गईं। जिसमें वे घायल हो गई। मेडिकल कॉलेज से हैलट अस्पताल जाते वक्त कॉलेज गेट से निकलते ही तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल गेट के बगल में ही फ्लाईओवर से वाहन तेज गति से उतरते हैं। जिससे कई बार हादसे हुए हैं। 3 दिन पहले भी स्कूटी सवार जूनियर डॉक्टर प्रज्ञा को एक कार सवार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया था जो हैलट अस्पताल में भर्ती हैं। उसकी स्थिति गंभीर है।
बस स्कूटी बनवा दीजिए
हादसे के बाद हैलट में कई जूनियर डॉक्टर पहुंच गए। जहां गौरी पांडे को भर्ती कराया गया। थोड़ी देर में हैलट के सीनियर डॉक्टर भी पहुंच गए। डॉक्टर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज गेट से हैलट तक ज्यादा दूरी नहीं है लेकिन गेट के पास बना फ्लाईओवर हादसे की वजह बन रहा है क्योंकि वहां पर कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है। वहीं गौरी पांडे ने सोमवार दोपहर बाद तक कोई तहरीर नहीं दी है। प्रभारी निरीक्षक स्वरूप नगर ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- चौराहे का मौका मुआयना करके उसे बेहतर बनाने के लिये जो भी बदलाव संभव होंगे किये जायेंगे। इसके साथ ही सिग्नल को रीस्टोर कराने के लिये मेट्रो रेल प्रशासन से भी बातचीत भी की जायेगी।
- रवीना त्यागी, डीसीपी ट्रैफिक