-51 कूड़ाघरों में अव्यवस्था का आलम, नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी वहां नहीं बनाए गए रैंप

-कहीं फर्श नहीं तो कहीं जलभराव से रोड पर फेंका जा रहा कूड़ा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने दी रिपोर्ट

KANPUR : सिटी में सफाई की रैकिंग सुधरने के आसार नहीं बन रहे हैं। रोड पर तो कूड़ा दिखता ही है साथ ही कूड़ाघरों के बाहर भी कूड़े का ढेर दिख रहा है। एक रिपोर्ट के के मुताबिक 51 कूड़ाघरों में न तो फर्श है, कई जगह दीवार टूटी है, कई कूड़ाघरों में पानी भरा होने से सफाईकर्मी रोड पर ही कूड़ा डाल दे रहे हैं। रोड्स पर डंप कूड़ा न फैले इसको लेकर एनजीटी लगातार कड़े आदेश दे रही है। नगर आयुक्त भी कूड़ाघरों को कवर करने के साथ ही जहां कॉम्पैक्टर से कूड़ा कलेक्ट हो रहा है वहां रैंप बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस आदेश का सही से पालन नहीं हो सका। हालात खराब होता देख नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने कूड़ा घरों की अव्यवस्थाओं का सर्वे कर चीफ इंजीनियर को रिपोर्ट भेजी है।

फर्श तक नहीं बन सका

स्मार्ट सिटी के तहत 20 कॉम्पैक्टर खरीदे गए। सिटी के 1 दर्जन से अधिक कूड़ा घरों को खत्म कर कॉॅम्पैक्टर खड़ा कर सीधे कूड़ा कलेक्ट किया जाता है। सफाई कर्मियों द्वारा लाया कूड़ा कॉम्पैक्टर में डालने में दिक्कत होती थी। इसको लेकर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने वहां रैंप बनाने को कहा था। जिससे कूड़ा डालने में प्रॉब्लम न हो। लेकिन हमीरपुर रोड, फजलगंज, आलू मंडी, नमक फैक्ट्री चौराहा, शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क और काकादेव नवीन नगर स्थित कूड़ाघर में रैंप तो दूर की बात वहां फर्श तक नहीं बन सका है।

कोई काम नहीं किया गया

वहीं सभी 6 जोनल स्वच्छता अधिकारियों ने भी कूड़ाघरों पर कोई काम न होने की रिपोर्ट दी है। जेडएसओ-2 के मुताबिक हमीरपुर रोड पीएनबी बैंक के सामने स्थित कूड़ा अड्डा बना है। बाकी 3 स्थानों पर कोई काम नहीं हुआ है। इसके अलावा जोन-6 में देवकी चौराहे के पास स्थित कूडे़ अड्डे में रैंप बनी है बाकि 4 कूड़ा अड्डों पर कोई काम नहीं किया गया है।

-------------

ाईलाइट्स

- 51 कूड़ाघरों में फर्श तक नहीं बनी है, कई जगह दीवार भी भी वर्षो से टूटी पड़ी

- 1 दर्जन से अधिक कूड़ा घरों को खत्म कर वहां पर कॉॅम्पैक्टर खड़े किए गए

- 20 कॉम्पैक्टर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कूड़ा कलेक्शन के लिए खरीदे गए थे

- 6 जोनल स्वच्छता अफसरों ने कूड़ाघरों पर कोई काम न होने की रिपोर्ट दी

पानी भरने से रोड पर कूड़ा

- द्वारिकापुरी कूड़ाघर

- टेनरी कूड़ा अड्डा

- बशीरगंज कूड़ा अड्डा

- लकड़मंडी कूड़ा अड्डा

- भैरोंघाट कूड़ा अड्डा

इन कूड़ाघरों में अव्यवस्था

सरायमीता और गंगागंज , सिद्धनाथ रोड बीमा हॉस्पिटल

जखई बाबा चौराहा, गदियाना मेन रोड, सनिगवां डबल स्टोरी कूड़ाघर

-------------

सभी जोनल इंजीनियर्स से रिपोर्ट मांगी गई है। कूड़ा अड्डों पर जो भी काम पेंडिंग है, उसे जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी।

कैलाश सिंह, चीफ इंजीनियर, नगर निगम।