कानपुर(ब्यूरो)।सिटी में गारबेज कलेक्शन कर डंप तक ओपन ले जाने वाले व्हीकल की कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। नगर निगम में लगातार शिकायत मिल रही थी कि गारबेज कलेक्शन कर प्लांट तक जा रही कई व्हीकल ड्राइवर्स एनजीटी का नियम को उल्लंघन कर रहे है। इसे लेकर नगर निगम ने चार व्हीकल ड्राइवर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की है। एनजीटी की गाइडलाइन को फॉलो करने और गारबेज का निस्तारण पर नजर रखी जा रही है। वेडनेसडे को अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम में आयोजित स्वच्छता की राखी कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर निगम अफसरों ने स्कूली छात्राओं से राखी बांध कर सिटी को पूरी तरह स्मार्ट सिटी बनाने की ओथ भी ली।

स्वच्छता, शिक्षा के बिना शहर नहीं
अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह के नेतृत्व में नगर निगम सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। अफसरों ने राखी बंधवाने के साथ ही बच्चों को गिफ्ट भी दिए। अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौहान ने कहा कि स्वच्छता की राखी कार्यक्रम एक वादे, एक अपनत्व का प्रतीक है। आज हमारे सभी सफाई कर्मचारी, अधिकारी और नगर निगम कर्मचारी शपथ लेते हैं कि अपने शहर को पूरी तरह से स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा किसी भी शहर के विकास के लिए स्वच्छता, शिक्षा और रोजगार तीनों जरूरी हैं।

90 वार्ड से हो रहा डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन
अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जहां भी गंदगी होती है वहां बीमारी आती है। इसलिए जरूरी है कि शहरवासी कूड़ा घर के बाहर न फेंके। नगर निगम की कूड़ा गाडिय़ों को दें। नगर 90 वार्डों से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन कर रहा है। आने वाले दिनों में हम सभी 110 वार्डों से कलेक्शन का मिशन है। आफिसर्स लगातर इसकी मॉनीटरिंग भी कर रहे है।