कानपुर (ब्यूरो) नवीन मार्केट लगी मूर्ति की दुकान के ओनर दिनेश ने बताया कि इस बार ज्यादातर गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां कोलकाता से मंगवाई गई हंै, जो ज्यादातर कस्टमर्स उसे पसंद कर रहे हैं। ये मूर्तियां 50 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक की रेंज में है।

फूलों की झालरों की भी डिमांड
फूलों के सजावटी झालर भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। मेस्टन रोड के दुकानदार सरताज आलम ने बताया कि सजावटी झालर ज्यादातर कानपुर की बनी होती है। ये झालर तीस रुपए से लेकर 300 रुपए तक हैं। एक सप्ताह से दुकान में ब्रिकी तो बढ़ी है, लेकिन पिछले बार के मुकाबले झालर के दाम में करीब पचास प्रतिशत तक उछाल आया है।

टॉय गन में बच्चों की दिलचस्पी

मेस्टन रोड पर लगी कै्रकर्स दुकानों पर अलग अलग किस्म के टॉय गन भी बच्चों को खूब भा रहे हैं। छोटी से लेकर बड़ी टॉय गन दस रुपए से लेकर तीन सौ रुपए के कीमत के है। दुकानदार अफजल ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कुछ ज्यादा ही सख्ती है जिसकी वजह से कॉक वाली गन, क्रैकर्स गन, साउंड गन मार्केट में नहीं आई है।