ख़बरों के अनुसार विद्रोहियों ने कर्नल मुअम्मर ग़द्दाफ़ी के बेटे सैफ़-अल-इस्लाम को अपनी गिरफ़्त में ले लिया है जबकि ग़द्दाफ़ी ने संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया है। उनके दूसरे बेटे मोहम्मद के भी हिरासत में होने की ख़बर है। ग्रीन स्क्वॉयर पर उत्साहित लोगों की भीड़ ने झंडे लहराकर और आसमान में गोलियाँ दाग़कर विद्रोहियों का स्वागत किया।

ये ग्रीन स्क्वॉयर वही जगह है जहाँ इससे पहले ग़द्दाफ़ी के समर्थन में प्रदर्शन होते रहे हैं और विद्रोहियों का कहना है कि अब से उस जगह को उसके पुराने नाम 'शहीद चौक' से ही जाना जाएगा।

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मौक़े पर कहा है कि ग़द्दाफ़ी की सत्ता अब एक 'निर्णायक बिंदु' पर पहुँच गई है। वहीं ब्रिटेन की ओर से कहा गया है कि लीबियाई नेता की सत्ता का अंत अब नज़दीक़ है इसलिए उन्हें ख़ुद ही चले जाना चाहिए।

संघर्ष

शहर के कुछ हिस्सों में संघर्ष जारी है। त्रिपोली में मौजूद बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस के अनुसार विद्रोही उस होटल पर क़ब्ज़े की कोशिश कर रहे हैं जहाँ वह और कई अन्य पत्रकार ठहरे हुए हैं।

लीबियाई सेना के अनुसार लगभग कर्नल ग़द्दाफ़ी के प्रति वफ़ादार 65 हज़ार सैनिक अब भी त्रिपोली में हैं मगर विद्रोहियों को त्रिपोली तक पहुँचने में किसी बड़े प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा और ऐसी भी ख़बरें मिल रही हैं कि कई ने विद्रोहियों के सामने समर्पण कर दिया है।

विद्रोहियों के 'नेशनल ट्रांज़िशन काउंसिल' के प्रमुख मुस्तफ़ा मोहम्मद अब्दुल जलील ने सोमवार तड़के कहा, "मैं आप लोगों को चेतावनी देना चाहूँगा कि त्रिपोली में और उसके आस-पास अब भी आपको विरोध का सामना करना होगा."

लीबिया के सूचना मंत्री मूसा इब्राहिम ने बताया है कि शहर में रविवार दोपहर से जारी संघर्ष में 1300 लोगों की मौत हुई है जबकि 5000 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि अब तो अस्पतालों में और हताहतों के लिए जगह भी नहीं बची है।

प्रतिक्रियाएँ

विद्रोहियों ने पिछले दिनों में पूर्व और पश्चिम दोनों ओर से शहर का रुख़ किया है जबकि नैटो की सेनाओं की ओर से उन्हें वायुसेना की सहायता मिल रही थी।

वॉशिंगटन से अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा की ओर से जारी बयान में कहा गया, "आज रात ग़द्दाफ़ी शासन के विरुद्ध लहर एक निर्णायक बिंदु पर है। त्रिपोली एक तानाशाह के हाथों से खिसक रहा है." ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का कहना था, "ये स्पष्ट है कि ग़द्दाफ़ी के शासन का अंत अब निकट है."

टेलीविज़न पर तस्वीरों में दिख रहा है कि लीबियाई लोग घुटनों पर बैठे त्रिपोली की ज़मीन को चूम रहे हैं। विद्रोहियों के प्रमुख जलील ने कहा कि अगर कर्नल ग़द्दाफ़ी जाने की घोषणा कर दें तो उनकी कार्रवाई रुक जाएगी। उन्होंने बताया कि सैफ़ अल-इस्लाम को 'कड़ी सुरक्षा के बीच एक सुरक्षित जगह पर रखा गया गया है.' जलील का कहना है कि विद्रोही फ़ौज कर्नल ग़द्दाफ़ी और उनके बेटों को सुरक्षित देश छोड़ने देने के लिए तैयार है।

International News inextlive from World News Desk