कानपुर (ब्यूरो) उपकरण मद में राज्य सरकार से 30 करोड़ रुपए मिलने का इंतजार है। मालूम हो कि इस अस्पताल के निर्माण में केंद्र सरकार की 60 फीसदी तो यूपी सरकार की 40 फीसदी हिस्सेदारी है। सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ और फोर्थ क्लास स्टाफ को लेकर भी शासन से अभी कोई स्वीकृति नहीं मिली है। मेडिकल कॉलेज की ओर से अस्पताल के संचालन के लिए 500 से ज्यादा पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
कैसे चलेगी ओपीडी
ऐसे में 28 को अगर लोकार्पण होता है तो बिना मैनपावर के अस्पताल में ओपीडी भी नहीं चल सकेगी। इस अस्पताल के लिए अलग से सबस्टेशन का निर्माण भी नहीं शुरू हो सका है। कॉलेज की ओर से इसके लिए 13.62 करोड़ रुपए से सबस्टेशन निर्माण का प्रपोजल भेजा था,लेकिन शासन की पहल पर सबस्टेशन की बजाय वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्थाई कनेक्शन दिया गया है।