KANPUR: देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना पेशेंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन भगवान का शुक्र है कानपुर में हालात सामान्य हैं। अब तक शहर में सिर्फ एक बुजुर्ग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनकी हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है। इसके पीछे प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ एक-एक कानपुराइट्स ने भी अपना योगदान दिया है। लाखों लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही बने हुए हैं। सिर्फ वहीं लोग निकल रहे हैं, जिनको जरूरी काम है। लॉकडाउन सभी के सहयोग से सक्सेस की राह पर है। इसी तरह अगर सभी ने संयम और धैर्य से काम लिया तो कोरोना की जंग हम जीत लेंगे।
-----------
कोरोना पेशेंट व उनकी डिटेल
फॉरेन से सिटी में आने वाले- 922
होम क्वारंटीन किए गए- 977
बाहर से आए जो होम क्वारन्टीन- 350
संस्थागत क्वारन्टीन पर -12
आइसोलेशन में एडमिट - 12
जांच किए गए सैम्पल- 102
कोरोना से संक्त्रमित -01
----------
कोरोना कंट्रोल को ये है तैयारी
कन्ट्रोल रूम नंबर- 0512 -2333810, 0512- 2311867
रैपिड रिस्पॉन्स टीम- 12
डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम- 03
संभावित कोरोना केसेस की खोज -12 टीम
अपर मुख्य चिक्तिसाधिकरी कोरोना नियन्त्रण में कार्यरत- 05
स्क्रीनिंग के लिए बनाई गई टीमें- 06
-----------
कोरोना पेशेंट के लिए तैयारी
लेवल-1 हॉस्पिटल- 30 बेड
लेवल-2 अस्पताल- 282 बेड
यूएचएम चिकित्सालय -30 बेड (05 वेंटीलेटर)
रामा मेडिकल कॉलेज मंधना -20 बेड (02 वेंटीलेटर)
मा। कांशीराम ट्रामा सेन्टर -70 बेड (06 वेंटीलेटर)
हैलट अस्पताल -150 बेड (20 वेंटीलेटर)
आईडीएच -12 बेड (02 वेन्टीलेटर)
प्राइवेट हॉस्पिटल्स में वेन्टीलेटर -99
-----------
क्वारन्टीन के लिए रिजर्व बेड
क्वारन्टीन फैसिलिटी -280 बेड
रामा मेडिकल कॉलेज, मंधना -120 बेड
नारायणा हॉस्पिटल एंड रिसर्ट सेंटर -100 बेड
ईएसआई हॉस्पिटल, पांडुनगर- 60 बेड
------------
मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए क्वारेन्टाइन बेड
यूएचएम हॉस्पिटल -30 बेड
रामा मेडिकल कॉलेज, मंधना -20 बेड
मा। कांशीराम ट्रामा सेन्टर -20 बेड
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसौल- 20 बेड
हैलट हॉस्पिटल- 200 बेड
--------------
फूड आइट स की सप्लाई के लिए
किराना स्टोर
नगर निगम द्वारा चिन्हित शॉप्स- 1154
ऑनलाइन द्वारा सेलेक्टेड शॉप्स - 645
-------
ई-कॉमर्स डिलीवरी
बिगबाजार, स्पेन्सर, ईजीडे, जोमेटो, स्विगी
------
मिल्क प्रोडक्ट्स की सप्लाई
संगठित क्षेत्र- 3.5 लाख लीटर
मिल्क पार्लर- 52
डिस्ट्रिब्यूटर - 40
रिटेलर- 300
मिल्क की सप्लाई- 3.09 ला ा लीटर
-------------
फ्रूट्स व वेजीटेबल्स की सप्लाई
-87 लोकल मंडियां के जरिए
-1324 ठेलों के जरिए डोर टू डोर डिलीवरी
-------------
लोगों को अकाउंट में दी गई मदद
टोटल रजिस्टर्ड श्रमिक- 2,25,950
इतनों को मिले हजार रुपए- 32,703
मनरेगा एक्टिव जॉब कार्डधारक- 57,667
मनरेगा एक्टिव जॉब कार्डधारक को- 5 केजी राशन पर यूनिट
अन्त्योदय योजना के ला ार्थी- 63,148
अन्त्योदय योजना के ला ार्थियों को राशन- 3 मंथ का राशन
------------
पेंशनर्स को 2 महीने की पेंशन एक साथ
वृद्धावस्था पेंशनर्स- 82,554
विडो पेंशनर्स- 55,112
दिव्यांग पेंशनर्स- 27,026
--------------
जानवरों के चारे की व्यवस्था
जिले में टोटल पशुओं की सं या- 9,77,532
रोजाना चारे की जरूरत -33,450 कुंतल
पशुओं के लिए चारा उपलब्ध है- 15 दिन
-------------