कानपुर (ब्यरो)। शहर में बढ़ती वाहनों की संख्या और जाम से निपटने के लिए शहर के ट्रैफिक सिस्टम को पूरी तरह स्मार्ट करने की तैयारी है। लंदन, न्यूयार्क, टोक्यो जैसे शहरों की तर्ज पर अब शहर का ट्रैफिक आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस(एआई)से ऑपरेट होगा। इसकी शुरुआत सिटी के पांच प्रमुख चौराहों से हो गई है। प्रदेश में पहली बार कानपुर शहर के पांच चौराहों पर ट्रैफिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे रन करेंगे। ये कैमरे ट्रैफिक लोड को देखकर सिग्नल को रेड और ग्रीन करेंगे।

सॉफ्टवेयर से कनेक्ट होंगे कैमरे
स्मार्ट सिटी के आईटी हेड राहुल सब्बरवाल ने बताया कि सिटी के पांच चौराहों पर लगे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कैमरे (एआई) को सॉफ्टवेयर की मदद से ऑपरेट किया जा रहा है। ट्रैफिक सिग्नल को रेड व ग्रीन के लिए हर चौराहे की हर लोकेशन को 45-45 सेकेंड की टाइमिंग फिक्स की गई है। सॉफ्टवेयर के जरिए किसी एक लोकेशन में एआई कैमरा 45 सेकेंड तक रीड करेगा और फिर सिग्नल आटोमैटिक चेंज हो जाएगा। 40 सेकेंड तक रेड और फिर 5 सेकेंड के लिए यलो के बाद सिग्नल ग्रीन हो जाएगा।

ऑटोमैटिक बदलेगी टाइमिंग
चौराहे पर ट्रैफिक प्रेशर के आधार पर एआई कैमरा ट्रैफिक को कंट्रोल करेगा। चौराहे की किसी लोकेशन पर 45 सेकेंड से पहले एआई कैमरे को किसी व्हीकल की लोकेशन नहीं मिलती है तो 45 सेकेंड से पहले भी वह ट्रैफिक को रेड कर दूसरे लोकेशन के रेड सिग्लन को ग्रीन कर देगा। जिससे चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक प्रेशर को कम किया जा सकेंगा और वहां ट्रैफिक सिग्नल के चलते खड़े लोगों का टाइम बचाया जा सकेगा।

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटरिंग
स्मार्ट सिटी के आईटी हेड राहुल सब्बरवाल ने बताया कि पहले फेज में पांच चौराहों पर एआई कैमरे से ट्रैफिक चलाया जा रहा है। जिसकी मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है। पहले फेज में सिटी के 20 मेन चौराहों को लिया गया है जबकि सेकेंड फेज 32 अन्य प्रमुख चौराहों का ट्रैफिक भी एआई कैमरे की मदद से कंट्रोल किया जाएगा।
पहले फेज में इन 32 चौराहों पर एआई कैमरे से ऑपरेट होगा ट्रैफिक
बागाही चौक तिराहा
डीपीएस किदवई नगर
बीएएनएनएस मंडी चौराहा
गोपाला चौराहा
खोया मंडी तिराहा
चंद्रिका देवी मंदिर चौराहा
एमजी कॉलेज चौराहा
रतनलाल नगर तिराहा
मिलिट्री कैंप चौराहा
नमक फैक्ट्री चौराहा
पकडिय़ा तिराहा
रायपुरवा
रामबाग चौराहा
सिलवर्टन तिराहा
स्वरूप नगर चौराहा
वंदे मातरम चौराहा
डीबीएस तिराहा
नंद लाल चौराहा
परमपुरवा तिराहा
संगीत टाकीज तिराहा
भाटिया तिराहा
चैन फैक्ट्री तिराहा
हरवंश राय चौक
कबाड़ी मार्केट चौराहा
शनिदेव मंदिर तिराहा
दयानंद विहार एक
शास्त्री नगर (गल्ला मंडी)
जनता नगर तिराहा
जू तिराहा