सर्बिया के जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को दूसरे सेमीफाइनल में 6-4 7-5 6-3 से हराया। नडाल अपनी सातवें जीत के लिए खेलेंगे जबकि अगर जोकोविच जीतते हैं तो वे विश्व के तीसरे और 1969 में रॉड लेवर के बाद से पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने एक ही समय में सभी मुख्य टूर्नामेंट जीते हैं।
नडाल ने अब तक छह फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं जो स्वीडन के महान ब्योन बोर्ग के बराबर हैं। नडाल ने क्ले पर खेले 13 में से 11 मैच जीते हैं। नडाल ने स्पेन के अपने हमवतन डेविड फेरर को सेमीफाइनल में सीधे सेटों में 6-2 6-2 6-1 से हराया था।
धमाकेदार शुरुआत
रोलां गैरो में खेले गए नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने शानदार शॉट खेलकर मैच में धमाकेदार शुरुआत की। एक बढ़िया फोरहैंड के साथ फेडरर ने पहला ब्रेक जीता। फेडरर ने जोकोविच की फूर्ति का जवाब दिलेर खेल से देने का प्रयास तो किया लेकिन जल्द ही उनकी सूक्ष्मता उनका साथ छोड़ती नजर आई और पहला सेट उनके हाथ से फिसल गया।
दूसरे सेट में फेडरर हावी रहे तो कभी जोकोविच। एक सीधे बैकहैंड शॉट ने फैडरर को 'ब्रेक पोआयंट' दिलाया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। लेकिन मैच बराबर करने के लिए तीसरी बीर उनका सर्व तोड़ा गया और फिर जोकोविच सेट में पहली बार आगे निकल गए।
फेडरर ने जनवरी 2010 के बाद से कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है और जब उन्होंने दूसरा सेट खोने के लिए फोरहैंड शॉट खेला तो उन्हें पता होगा कि जोकोविच ने दो सेट जीतने के बाद कभी मैच नहीं हारा है। यह आंकड़ा आज भी बदलने वाला नहीं था।
International News inextlive from World News Desk