- बजरिया थाने में दर्ज कराई साइबर ठगी की रिपोर्ट
- काकादेव में युवक के खाते से निकाले 22 हजार रुपए
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : ठगों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। नेहरू नगर निवासी रिटायर्ड कर्नल विनोद कुमार बाजपेई को फंड का बकाया पैसा दिलाने का झांसा देकर करीब साढ़े पांच हजार रुपए हड़प लिए। वहीं काकादेव के एक कारोबारी ने नजीराबाद के युवक पर खाते से 22 हजार रुपए निकालने और विरोध पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई।
महिला ने फोन कर झांसे में लिया
विनोद कुमार बाजपेई के मुताबिक 28 जनवरी को एक महिला का फोन आया। उसने दिल्ली स्थित फंड ऑफिस कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपके पीएफ अकाउंट में करीब 3.85 लाख रुपए पड़े हैं। रकम पाने के लिए उन्होंने महिला के कहने पर एक खाते में 5320 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। 29 तारीख को साइबर सेल में प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने बजरिया थाने में धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धारा में रिपोटर्1 लिखाई।
एटीएम का पासवर्ड जानकर रकम निकाली
काकादेव विजयनगर निवासी हरिश्चंद्र ने बताया कि नजीराबाद की लक्ष्मी रतन कॉलोनी निवासी परमजीत सिंह के भांजे सतनाम से वह ऑनलाइन बिल जमा कराते थे। आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी ने एटीएम का पासवर्ड जानकर खाते से 22 हजार रुपए निकाल लिए। जानकारी होने पर उन्होंने परमजीत से सतनाम की शिकायत की तो आरोप है कि उन्होंने गालीगलौज कर धमकी दी। एसएसआई ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।