- साढ़े पाचं साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर जमा कराया था पैसा
KANPUR: साढ़े पांच साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर एक कम्पनी लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गई। ऑफिस में ताला लटका देखकर लोगों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने बर्रा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। ठगी का शिकार बुद्धि लाल ने बताया कि 2011 में वह बर्रा में किराये के मकान में रहते थे। गुजैनी गांव में रहने वाले राजकिशोर मिश्रा से दोस्ती हुई। उसने खुद को यूनीप्लस रियल स्टेट प्रा। लि। कंपनी का डायरेक्टर बताया और साढ़े पांच साल में रकम दोगुनी किए जाने का दावा किया।
ऑफिस में लटका ताला
बेरोजगार होने के कारण वह कंपनी के एजेंट बन गए। उन्होंने कई लोगों की रकम कंपनी में जमा करा दी। अब कंपनी आफिस बंद करके भाग गई। थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि गुजैनी गांव निवासी राजकिशोर, किदवई नगर निवासी कांति देवी, गोविंद नगर निवासी महावीर भारती, बिठूर निवासी अजय सिंह, बर्रा निवासी इंद्रपाल, ग्वालटोली निवासी पूजा गौतम निवासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।