कानपुर (ब्यूरो)। कोतवाली थानाक्षेत्र में टीचर को आरोपियों ने प्लाट दिलाने के नाम पर 14.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रावतपुर की रहने वाली हैैं टीचर
रावतपुर गांव निवासी शिक्षिका ममता त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार फरवरी 2022 में कल्याणपुर माधवपुरम निवासी राजेश कुमार राठौर व धर्मेन्द्र कुमार ने वैरी भउवापुरवा कछार में एक प्लाट दिखाते हुये मालिक का नाम रामकिशन बताया। साथ ही प्लाट की कीमत मूल्य 12.96 लाख रुपये बताई। इस दौरान पीडि़ता ने आरोपियों को कुल 14.50 लाख रुपये नगद व चेक के जरिये दिये।
ये है आरोप
आरोप है कि जब वह रजिस्ट्री कराने गई तो पता चला कि उस प्लाट पर पहले से ही एसबीआई शारदा नगर ब्रांच से लोन है। जिसके चलते उनकी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। आरोपी अब न तो उनका फोन उठा रहे और न ही उनके रुपये वापस कर रहे है। मामले की शिकायत पुलिस से की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर पीडि़ता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेश व धर्मेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।