कानपुर(ब्यूरो)। जिले में ठगों ने अपना जला फैला रखा है। कभी लोन दिलाने के नाम पर तो कभी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर शातिर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ताजा मामला पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगी करने का है। मंगलपुर में पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर महिला से 10.85 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। वेबसाइट पर नायरा इनर्जी लिमिटेड की तरफ से पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन निकला था। इस पर महिला ने आवेदन किया। प्रोसेसिंग और अन्य खर्चों के लिए शातिर बार-बार एकाउंट में पैसे डलाते गए। इसके बाद भी जब पेट्रोल पंप नहीं अलॉट हुआ तो ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त ने मंगलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
2021 में निकला था विज्ञापन
लक्ष्मणपुर औरंगाबाद झड़ा निवासी महिला आशा देवी ने बताया कि अगस्त 2021 को नायरा इनर्जी लिमिटेड कंपनी के नाम से वेबसाइट पर पेट्रोल पंप लेने के लिए विज्ञापन निकला था। ये देख उन्होंने पंप के लिए आवेदन किया था। कुछ दिनों बाद बेटे की ईमेल पर जवाब आया कि पेट्रोल पंप आपका हो गया है और 60 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया। बीते वर्ष 14 सितंबर को अपने खाते से बैंक ऑफ इंडिया बांद्रा ईस्ट मुंबई में कंपनी के बताए खाते में रकम डाल दी।
मुंबई स्थित बैंक में
कुछ दिनों बाद कंपनी की तरफ से एक और पत्र आया कि एनओसी लेने के लिए पैसे देने होंगे। इस पर सात अक्टूबर को 2.90 लाख रुपये फिर से कैनरा बैंक कैंडी मुंबई के खाते में डाल दिया गया। इसके बाद फिर एक पत्र आया। जिसमें कहा गया कि लाइसेंस फीस के लिए अब रकम की जरूरत है और इसके बाद पंप खोल सकते हैं। ऐसे में कैंडी मुंबई केनरा बैंक में कंपनी के खाते में 7.35 लाख रुपये डाल दिए गए।
बार-बार रुपये मांगने पर शक
कुछ समय बीतने के बाद एक बार फिर पैसे की मांग की गई तो शक हुआ। इसके बाद कंपनी की लखनऊ स्थित शाखा में जाकर इसके बारे में पता किया। यहां बताया गया कि जालसाजों ने नायरा इनर्जी कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट व कागजात तैयार किए थे। इस पर आशा देवी को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने सीओ डेरापुर से कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना प्रभारी मंगलपुर एसके मिश्र ने बताया कि सीओ डेरापुर के आदेश पर दो नंबरों के आधार पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के लिए बैंक की मदद ली जाएगी।
-------------
सीओ डेरापुर के आदेश पर दो एकाउंट नंबरों के आधार पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के लिए संबंधित बैंक की मदद ली जाएगी।
एसके मिश्र, थाना प्रभारी मंगलपुर