- पहले दोस्ती फिर शराब पिलाकर बैंक डिटेल लेता था आरोपी

- कई लोगों के खाते खाली कर चुका था शातिर

KANPUR : पहले दोस्ती करना और उसके बाद दोस्त को विश्वास में लेकर उसकी बैंक डिटेल ले लेना। डिटेल और ओटीपी मिलने के बाद उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर देना। फिर एटीएम कार्ड, पासवर्ड के साथ ही कीमती सामान पर हाथ साफ कर देना। कुछ इसी अंदाज में वारदात करने वाले शातिर युवक को थाना बिठूर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। अपनी छोटी सी गलती की वजह से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल जिस इलाके में आरोपी कमरा लेकर रह रहा था, उसी इलाके में लगातार कई वारदातें एक ही तरह की हो गई थीं और सभी वारदातों में आरोपी और पीडि़त के साथ रहने की बात सामने आई थी।

अमेठी का रहने वाला है आरोपी

पकड़े गये अभियुक्त की पहचान मूलरूप से अमेठी के रहने वाले दिलीप कुमार के रूप में हुई। वर्तमान में वह बिठूर क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। शातिर ने शिवली निवासी सुनील कुमार से दोस्ती करके उसके साथ इसी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। मामला खुला तो कई लोग शिकायत करने थाने पहुंच गए। बिठूर पुलिस ने अभियुक्त के पास से एटीएम, आधार व पैन कार्ड, पासबुक, दो मोबाइल, एक स्टिप आरएलएम दवा बरामद की है।

इस तरह देता था वारदात को अंजाम

आरएलएम दवा का इस्तेमाल वह बेहोश करने के लिए करता था। बेहोश होने के बाद सामान चोरी करके भाग निकलता था। इसके पहले दिलीप ने शिवराजपुर में भी इसी अंदाज में वारदात की थी। पुलिस ने दिलीप की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।