कानपुर (ब्यूरो) बाबूपुरवा निवासी रामबाबू की तहरीर के अनुसार सैडलरी के व्यापार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की हरजिन्दर नगर ब्रांच में आवेदन किया था। इस दौरान उनके खाते में लोन की सब्सिडी की रकम काटकर शेष धनराशि उनके खाते में भेजी गई। आरोप है कि जब उन्होंने सब्सिडी की रकम को जल्द उनके खाते में ब्याज समेत भेजने के लिए बोला तो तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमृता वर्मा ने ब्याज की राशि में कुछ रकम नहीं देने पर धनराशि नहीं मिलने की बात की।
बैंकिंग लोकपाल में शिकायत
जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत बैंकिग लोकपाल में की। जिनके आदेश के बाद उन्हें पूरी रकम नहीं दी गई। इतना ही नहीं बिना उनकी जानकारी के फर्जी दस्तावेज लगाकर करीब 90 हजार रुपये टर्म लोन कर दिया। विरोध करने पर उनके खाते को एनपीए कर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी रत्नेश ङ्क्षसह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।