खुद को ‘मोरक्कोकनघोस्ट’ कहने वाले इन हैकरों ने ये संदेश फ्रांसीसी और अरबी भाषा में लगाया गया है, जिसमें लोगों से जुआ छोड़ने को कहा गया है। कुरान की आयतों में अवसर और शराब के खेल को "शैतान का काम" बताया गया है जिसका मकसद लोगों को ईश्वार से दूर करना है। फ्रांस में यूरोमिलियन को चलाने वाली कंपनी एफडीजे का कहना है कि उसके बाकी गेम्स हैकरों के हमलों में प्रभावित नहीं हुए हैं।

बहाली की कोशिश

फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार यूरोमिलियन की वेबसाइट को हैकरों ने रविवार तड़के निशाना बनाया। वेबसाइट रविवार शाम तक काम नहीं कर पा रही थी, हालांकि उस पर लगाया गया धार्मिक संदेश अब नहीं दिख रहा है। एफडीजे का कहना है कि वेबसाइट के जिन पन्नों को नुकसान हुआ है उन्हें बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

रविवार शाम तक वेबसाइट पर एफजीजे के कॉरपोरेट पेज भी नहीं खुल पा रहे थे। “सर्विस रिक्वेस्ट के कारण उपलब्ध नहीं”, यूजर्स को यही संदेश दिख रहा है। फ्रांस के लिए यूरोमिलियम की वेबसाइट पर भी यही संदेश आ रहा है। यूरोप में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश फ्रांस उन नौ यूरोपीय देशों में शामिल है जहां यूरोमिलियन लॉटरी खेली जाती है।

International News inextlive from World News Desk