- चकेरी के नए एयरपोर्ट टर्मिनल को हाईवे से जोड़ेगी फोर लेन रोड, शासन ने बजट को दी मंजूरी
KANPUR: चकेरी एयरपोर्ट पर बन रहे नए एयरपोर्ट टर्मिनल को कानपुर प्रयागराज हाईवे से जोड़ने के लिए चार लेन रोड बनाने के प्रोजेक्ट को शासन ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जिसके बाद अब इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द बजट मिल जाएगा।
2.75 किमी लंबी फोर लेन रोड
मवैया गांव में बन रहे नए टर्मिनल में आने जाने के लिए पीडब्लूडी ने पहले टू लेन रोड का प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजा था, लेकिन बाद में पैसेंजर लोड को देखते हुए सिविल एविएशन सेके्रटरी के दखल से इस रोड को चार लेन बनाने के लिए प्रपोजल दोबारा पीडब्लूडी ने भेजा। इंजीनियर्स ने इसका सर्वे कर रिपोर्ट भी हेड क्वार्टर भेज दी थी। जिसमें 2.75 किमी लंबी फोर लेन रोड तैयार करने में 53.23 करोड़ लागत आएगी। पीडब्लूडी डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर केसी वर्मा ने जानकारी दी कि नए एयरपोर्ट टर्मिनल को एनएच से जोड़ने के लिए बनने वाली फोर लेन रोड को शासन ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जल्द ही बजट भी मिल जाएगा।