यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन (यूपीएसडीएम) के तहत सिटी को मिले टारगेट को पूरा करने में जिला पिछड़ गया है। यूपीएसआरटीसी समेत चार ट्रेनिंग पार्टनर ने ठीक से काम न करने के कारण टारगेट पूरा न होने से सीएम डैशबोर्ड पर सिटी को दिसंबर और जनवरी में डी ग्रेड मिला है। यूपीएसआरटीसी को महिला ड्राइवरों की ट्रेनिंग के लिए अप्रैल 2023 में 108 का टारगेट मिला था, जिसमें अभी तक केवल 27 महिला ड्राइवर को ट्रेंड किया जा सका है। वहीं सेंट्रल लेदर फुटवियर इंस्टीट्यूट की ओर से 216 के टारगेट में 108 को ट्रेंड किया जा सका है। यह दोनों गवर्नमेंट ट्रेनिंग पार्टनर हैैं। इनके अलावा दो सेंटर यदुपति सिंहानिया और यू टू लर्निंग भी टारगेट को पूरा करने में पिछड़ गए हैैं।
324 का टारगेट कराया कैंसिल
2023-24 में मिले 8055 यूथ को स्किल्ड करने के टारगेट में फरवरी का आधा महीना बीतने के बाद भी 7400 यूथ को स्किल किया जा सका है। ऐसे मे जिले में बैठे जिम्मेदार अफसरों ने खुद को काबिल बताने का नायाब तरीका खोज लिया है। यहां सबसे कम काम करने वाले चार ट्रेनिंग पार्टनर (टीपी) के बचे टारगेट को कैंसिल करने कते लिए लखनऊ स्थित मिशन आफिस में लेटर भेजा गया था। कानपुर में बैठे नोडल अफसर और सीडीओ लेवल से टोटल टारगेट में 752 को कैैंसिल करने के लिए मिशन को लेटर भेजा गया है, जिसमें 324 के टारगेट को कैंसिल कर दिया गया है। इसमें अभी यूपीएसआरटीसी को मिले टारगेट को कैंसिल नहीं किया गया है। ऐसे में अब जिलें का इस साल का टारगेट 7731 रह गया है।
-35 टीपी कानपुर में यूपी स्किल डेवलपमेंट के तहत
-25 टीपी ने तो 100 परसेंट अचीव किया अपना टारगेट
-8055 यूथ को स्किल्ड करने का दिया गया था टारगेट
-7400 यूथ को ही स्किल किया जा सका है अब तक
-7731 कर दिया गया था बाद में घटा कर टारगेट
ऐसे पिछड़ा कानपुर
यूपी स्किल डेवलपमेंट के तहत कानपुर में 35 टीपी काम कर रहे हैैं। इनमें से 25 टीपी ने तो 100 परसेंट काम करके मिले हुए टारगेट को पूरा कर लिया है। लेकिन चार टीपी ऐसे हैैं, जो टारगेट को पूरा नहीं कर पाए हैैं। ऐसे में चार टीपी की वजह से कानपुर की स्थिति गड़बड़ हुई है। इसके अलावा 6 टीपी को बीते एक महीने के अंदर टारगेट मिला है। इनके काम का आकलन 90 दिन बाद किया जाएगा।
यह है स्कील डेवलपमेंट स्कीम
यूपी स्किल डेवलपमेंट स्कीम के तहत यूपी के हर जिले में यूथ को स्किल बेस्ड कोर्स सिखाए जाते हैैं। इस स्कीम का उद्देश्य यूथ को स्किल्ड बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। इस स्कीम के तहत टेलीकाम, हेल्थकेयर, अपैरल, कम्यूटर, ब्यूटी वेलनेस, मैकेनिक और रिटेल वर्कर समेत कई कोर्स चलते हैैं।
चार टीपी ऐसे हैैं, जो टारगेट को पूरा नहीं कर पाए हैैं। ऐसे में उनके द्वारा पूरा न किए जा पाने वाले टारगेट को टोटल टारगेट से कैंसिल करने के लिए लेटर लिखा गया था। तीन टीपी के 324 के टारगेट को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा 216 का नया टारगेट भी मिला है।
डॉ। नरेश कुमार , कानपुर नोडल आफिसर, यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन
27 महिला ड्राइवरों की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद नए बैच के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नए आवेदन मांगे गए थे। नए बैच के लिए किसी भी महिला का आवेदन नहीं आया है। आवेदन आते हैैं तो ट्रेनिंग दी जाएगी।
एसपी सिंह, प्रिंसिपल रोडवेज मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट