कानपुर(ब्यूरो)। काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की ओर से संडे शाम को आईएससी एग्जाम्स के रिजल्ट्स घोषित किए गए। यूपी बोर्ड और सीबीएसई के नतीजों में टॉपर देने वाले कानपुर ने एक बार टॉपर्स की झड़ी लगा दी। नेशनल रैंकर्स में कानपुर से चार स्टूडेंट्स ने जगह बनाई। पहली, दूसरी और तीसरी रैंक सिटी के चार स्टूडेंट्स ने पाई। मालूम हो कि नेशनल रैंकर्स में 18 स्टूडेंट्स ने देश भर में पहली पोजीशन पाई है। सभी ने 99.75 परसेंट नंबर स्कोर किए हैं। द चिंटल्स स्कूल, रतन लाल नंबर के प्रभकीरत सिंह ने पहली रैंक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया। वहीं कैंट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल व सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल, अवधपुरी स्थित डा। वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर से भी नेशनल टॉपर्स आए हैं।
बिना एग्जाम के घोषित किया था रिजल्ट
बीते साल कोरोना महामारी के दौरान बिना परीक्षा कराए ही काउंसिल ने रिजल्ट जारी किया था। तब 99 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी। इस साल एग्जाम में 65 स्कूलों के करीब 5274 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। जिसमें से 99 परसेंट स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। नेशनल टॉपर बने प्रभकीरत सिंह ने 400 में से 399 नंबर पाए। इसी तरह सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्रांजलि त्रिपाठी ने 99.50 परसेंट नंबर स्कोर किए और देश में दूसरी रैंक हासिल की। उनके साथ ही देश भर में 57 अन्य स्टूडेंट्स ने भी दूसरी रैंक पर आई है। सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल कैंट की तारुषी तनेजा और डा। वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर अवधपुरी की प्राची आर्या ने 99.25 परसेंट नंबर हासिल कर देश में तीसरी रैंक पाई है।
रिजल्ट 99 परसेंट से ऊपर
उनके साथ ही देश के 76 अन्य स्टूडेंट्स ने भी तीसरी रैंक पाई। इसी के साथ स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल किदवईनगर, शीङ्क्षलग हाउस स्कूल, डॉ। वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर किदवई नगर, यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय किदवईनगर, मर्सी मेमोरियल स्कूल, हडर्ड स्कूल, डा। वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल छावनी, नर्चर स्कूल, बृजकिशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल, एलन हाउस पब्लिक स्कूल रूमा, कार्वर पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी सफलता के झंडे गाड़े। स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी 12वीं में 99 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।