कानपुर (ब्यूरो)। 63वीं स्टेट चैंपियनशिप में प्रदेश की 45 टीमों के बीच अब फाइनल जंग की शुरुआत हो गई है। मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा स्थित गुरुकुलम स्कूल में सैटरडे को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर अलीगढ़, मथुरा, आरडीएसओ और बनारस लोकोमोटिव वक्र्स की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्टेट चैंपियनशिप में संडे को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
सैटरडे को खेले गए पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम ने आगरा को 86-61 से पराजित किया। मैच के पहले क्वार्टर में 18-18 की बराबरी के बाद आरडीएसओ की ओर से पुलकित ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अकेले ही 33 अंक हासिल किए। जिसके बदौलत शेष तीन क्वार्टर में आरडीएसओ की टीम आगरा पर भारी पड़ी। दूसरे मुकाबले में अलीगढ़ ने लखनऊ को 93-83 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल की रहा बनाई। पहले क्वार्टर में लखनऊ से पिछडऩे के बाद अलीगढ़ के अभ्युदय ने 35 अंक हासिल कर टीम को बचे हुए क्वार्टर में आगे रखा। तीसरा मुकाबला मथुरा और यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद के बीच खेला गया। इसमें मथुरा ने 72-63 से मैच अपने नाम किया। मथुरा की ओर से शंकर ने 21 और यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद की ओर से हिमांशु ने 27 अंक हासिल किए। लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल बनारस लोकोमोटिव वक्र्स और हापुड़ के बीच हुआ। इसमें बीएलडब्ल्यू ने 85-67 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इन टीमों ने भी दर्ज की जीत
स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप में खेले गए अन्य लीग मैच में बीएलडब्ल्यू ने सीतापुर को 73-32 से पराजित किया। मेरठ ने जौनपुर को 38-17 से, अलीगढ़ ने आजमगढ़ को 58-26 से, बीएलडब्ल्यू ने शामली को 53-34 से, उप्र पुलिस ने मथुरा को 72-37 से, एनईआर रेलवे ने हाथरस को 89-54 से, गोरखपुर ने एसएसबी को 68-48 से, मेरठ ने लखनऊ को 79-68 से और आगरा ने शामली को 54-31 से पराजित किया। लीग के सबसे रोमांचक मुकाबले में यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद ने वाराणसी को 60-59 से पराजित किया।