जरीब चौकी ओवरब्रिज का खाका तैयार
KANPUR: KANPUR। आम बजट में अनवरगंज-कांसगंज रेलवे लाइन पर जरीबचौकी सहित 6 क्रासिंग पर आरओबी बनाने की घोषणा के पुलों के लिए खाका खींचा जाने लगा है। ब्रिज कार्पोरेशन, पीडब्ल्यूडी ने मिलकर फिलहाल जरीबचौकी क्रासिंग का प्लान भी तैयार किया है। जिसके मुताबिक कालपी रोड जेके कॉटन मिल के पास फोरलेन आरओबी जीटी रोड सिटी क्लब की तरफ जाएगा। वहीं संगीत टाकीज और गुमटी की ओर ब्रिज टू-टू लेन का होगा। अब इसका मैप तैयार किया जा रहा है।
जीटी रोड के पैरलल रेलवे लाइन होने की वजह जरीब चौकी, गुमटी, कोकाकोला, गुटैया, गीता नगर सहित अन्य रेलवे क्रासिंगों पर जबरदस्त जाम लगता है। दिनभर में 20 से अधिक बार क्रासिंग बंद होती है और जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही रेल मंत्रालय ने जरीब चौकी समेत 6 क्रासिंगों पर ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है। मंडलायुक्त द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों ने प्राथमिक खाका तैयार कर लिया है। 17 मार्च को होने वाली विकास समिति की बैठक में इसे रखा जाएगा।