कानपुर ( ब्यूरो) पनकी नहर में अर्मापुर व रतनपुर में हादसे हुए हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद और जाल डलवा कर डूबे किशोरों और युवक की तलाश करा रही है। पुलिस ने डूबने वालों की शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी तो वे बदहवास हालत में घाटों पहुंचे। शनिवार को भी डूबे युवकों की तलाश जारी रही मगर उनका कोई पता नहीं चला।
दोस्त को बचाने में गवां दी जान
यशोदा नगर निवासी विनोद कुमार तिवारी का एकलौता बेटा सुमित तिवारी बीटेक पास है। फ्राइडे दोपहर बाद वह दो दोस्तों विश्वास और अर्जुन के साथ बिठूर में गंगा नहाने के लिए गया था। लक्ष्मण घाट पर नहाने के दौरान विश्वास गहरे पानी में डूबने लगा। विश्वास को डूबता देख सुमित उसे बचाने के लिए कूद गया। बालू की रेती में पैर धंसने की वजह से सुमित गंगा में डूब गया। तीसरे साथी अर्जुन का शोर सुनकर घाट पर मौजूद लोगो ने विश्वास को तो बचा लिया लेकिन सुमित का पता नही चल सका। सेटरडे को सुमित तिवारी का शव ब्रह्मावर्त घाट के पास मिला। मृतक के ताऊ अशोक तिवारी ने बताया कि सुमित घर का एकलौता बेटा था। मां की चार साल पहले मौत हो चुकी है। सुमित बीटेक करने के बाद से नौकरी की तलाश में था। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया शनिवार को शव ब्रह्मावर्त घाट के पास मिला है।
महाराजपुर में किशोरी समेत तीन डूबे
महाराजपुर में नागापुर के मजरा नयाखेड़ा में शनिवार सुबह गंगा नहाने गए दो युवक व एक किशोरी डूब गए, जबकि तीन अन्य को ग्रामीणों ने निकाल लिया। नयाखेड़ा निवासी रतीराम रैदास का 25 साल का बेटा श्यामसुंदर, सीताराम रैदास का 26 साल का बेटा दिनेश, जयकरन रैदास की 11 साल की बेटी साक्षी, गांव के 15 साल की कुमकुम, 10 साल का अरविंद व 11 साल की शिवा एक साथ सुबह गंगा नहाने गए थे। इस दौरान गहराई में जाने से सभी डूबने लगे। कुमकुम ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो नदी किनारे सब्जी की खेती करने वाले किसान दौड़ पड़े। किसानों ने कुमकुम, शिवा और अरविंद को कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाल लिया लेकिन दिनेश, श्याम सुंदर और साक्षी गंगा में डूब गए। घटना के बाद ग्रामीण ने नाव व जाल से खोजबीन शुरू की लेकिन तीनों का पता नहीं चल पाया। मौके पर पहुंचे महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश राठौर ने गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश शुरू कराई है।
पनकी नहर में तीन डूबे, एक युवक बचा
रतनपुर निवासी रवि शेखर सिंह का 17 साल का बेटा ओम सिंह अपने 17 साल के दोस्त नियंता के साथ शुक्रवार दोपहर होली खेलने के बाद पनकी नहर में नहाने के लिए पहुंचे थे। यहां नहाने के दौरान अचानक नियंता नहर में डूबने लगा तो बचाने के प्रयास में ओम भी नहर में कूद गया। देखते ही देखते दोनों दोस्त नहर में डूबने लगे तो आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन इसके पहले दोनों पानी के बहाव में समा गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर के किनारे खड़ी मिली स्कूटी व कपड़ों की मदद से दोनों युवकों की शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी.शनिवार को भी गोताखोर लगाकर किशोरों की तलाश कराई गई लेकिन कुछ पता न चल सका।
लोगों ने एक युवक को बाहर निकाला
पनकी में अर्मापुर नहर पुल के पास दो दोस्त नहाने के लिए पहुंचे, जहां गहराई में जाने के चलते दोनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक उसका साथी डूब चुका था। मामले की जानकारी पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नहर में जाल डालकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। वहीं सैटरडे को भी पनकी नगर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पनकी इंस्पेक्टर अंजन सिंह ने बताया कि पनकी नहर पुल के पास डूबे दोनों युवकों की शिनाख्त हो गई है, जबकि अरमापुर नहर पुल के पास डूबे युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। तीनों युवकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम पनकी नहर पुल से दादा नगर पुल के बीच देख रही है।