कानपुर(ब्यूरो)। सिटी का इंट्री गेट रामादेवी चौराहा की सूरत जल्द बदलेगी। रामादेवी चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए सभी विभागों ने कमर कस ली है। चार करोड़ के बजट से न केवल रोड का चौड़ीकरण होगा बल्कि स्लिप रोड बनाकर ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म की जाएगी। सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी को लगभग चार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कमिश्नर के निरीक्षण के बाद सुधार कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा।
खराब हो रही थी छवि
सिटी का सबसे बिजी रामादेवी चौराहे पर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के चलते आए दिन सिटी में इंट्री करने वाले लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ता था। यहीं नहीं एयर सर्विस शुरू होने के बाद हर आने जाने वाले पैसेंजर को इस चौराहे से होकर गुजरना पड़ता और इसकी बदहाली सिटी को लेकर बाहर से आने वाले पैसेंजर्स के मन में शहर की निगेटिव तस्वीर पेश करती है। इसे ध्यान में रखकर तत्कालीन कमिश्नर डाक्टर लोकेश एम ने व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पहल की थी। उन्होंने पुलिस, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाइवे प्रशासन, केस्को आदि की संयुक्त टीम बनाकर समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया था।
निर्माण कार्य शुरू
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी को तीन करोड़ 96 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। चार करोड़ रुपए से चारों ओर स्लिप रोड, एयरपोर्ट और कानपुर की ओर 100-100 मीटर सडक़ और 500 मीटर नाली का निर्माण के अलावा सुंदरीकरण किया जाएगा। काम तीन दिन पहले शुरू हो गया था, मगर अब तय हुआ है कि कमिश्नर अमित गुप्ता द्वारा एक बार निरीक्षण के बाद यह काम शुरू कराया जाएगा।