- ग्रेजुएट लेवल पर संचालित हो रहे प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए सीएसजेएमयू ने बना ली है रणनीति
- बीबीए और बीसीए का रिजल्ट एवरेज मार्क्स के आधार पर, कोरोना आउटब्रेक के चलते सिर्फ लास्ट सेमेस्टर के हुए एग्जाम
KANPUR: यदि आप सीएसजेमयू से ग्रेजुएशन लेवल पर संचालित हो रहे कोर्सेज के स्टूडेंट्स है और आप एक या उससे अधिक क्वैश्चन पेपर में फेल हो गए हैं तो आपको राहत मिल सकती है। लेकिन कुछ मानदंड बनाए गए हैं। जिन्हें पूरा करना होगा। दरअसल, छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने इन कोर्सेज में ऐसे स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इस साल फेल हुए क्वैश्चन पेपर की बैक एग्जाम देना था लेकिन कोरोना वायरस में हुए लॉक डाउन के कारण उनके एग्जाम नहीं हो सके।
तो जिसमें फेल वह एग्जाम देना होगा
यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के अलग-अलग प्राफेशनल कोर्स में स्टडी कर रहे सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर में एक व उससे अधिक क्वैश्चन पेपर में फेल छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए दूसरे क्वैश्चन पेपर में प्राप्त अंक देखे जाएंगे। इन मॉर्क्स के एवरेज निकालकर उन्हें नेक्स्ट क्लास में प्रमोट करने की परमिश्न मिलेगी। अगर बनाए गए फार्मूले के अंतर्गत अंक इतने कम आते हैं कि प्रमोट नहीं किया जा सकता तो छात्र को अगले वर्ष उन प्रश्न पत्रों की एग्जाम में शामिल होना होगा जिनमें वह फेल हुए हैं।
क्यो बनाना पड़ा फॉर्मूला?
दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम नहीं हो सके.केवल अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम सितंबर व अक्टूबर माह में आयोजित कराई गई थीं। अब बैक परीक्षा देने वाले जिन स्टूडेंट्स को अंतिम अथवा सिक्स सेमेस्टर के एग्जाम के साथ अपने बैक क्वैश्चन पेपर के एग्जाम में शामिल होना था। उनके एग्जाम न होने के कारण यह फार्मूला बनाया गया है।
रिजल्ट जल्द जारी करेंगे
सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने बताया कि बीबीए व बीसीए समेत ग्रेजुएशन लेवल के सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। एक या कई क्वैश्चन पेपर में फेल ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा जो नियमानुसार बैक पेपर देने के लिए योग्य हैं। जिस सेमेस्टर में वह फेल हुए हैं उसी के बाकी पास किए क्वैश्चन पेपर में मिले मॉर्क्स का एवरेज निकालकर उन्हें फेल क्वैश्चन पेपर में मॉर्क्स दिए जाएंगे। इन्हीं मॉर्क्स के आधार पर उनका रिजल्ट जारी किया जाएगा।