कानपुर (ब्यूरो) मामले में कोतवाली थाने में तहरीर देने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इससे नाराज कर्मियों ने कर्मचारी नेता हरिओम बाल्मीकि की अगुवाई में गुरुवार को महापौर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मारपीट करने वालों को गिरफ्तारी की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि न्याय नहीं मिला तो किसी भी अभियान में नहीं जाएंगे। कार्रवाई के लिए महापौर को ज्ञापन दिया। इस पर महापौर प्रमिला पांडेय ने पुलिस कमिश्नर विजय ङ्क्षसह मीना से बात की। इसके बाद पुलिस ने पूर्व पार्षद के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली के इंस्पेक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि मारपीट और सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है।