कानपुर (ब्यूरो) पुलिस के मुताबिक मुंबई स्थित सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को शहर में सुप्रीम टफ नाम से नकली माल बेचे जाने की शिकायत आ रही थी। इस पर कंपनी के फील्ड अफसर विशाल मंडल जांच के लिए शहर आए। उन्होंने फजलगंज के दर्शनपुरवा में नकली टंकी बनती देखीं तो पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें साथ लेकर छापा मारा। थाना प्रभारी अजय प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि छापे के दौरान फैक्ट्री में 1000 लीटर क्षमता के चार, 750 लीटर के दो और 500 लीटर के 35 टंकी बरामद हुई।


पूरा माल किया गया जब्त
पुलिस ने पूरा माल जब्त कर लिया गया। जांच में पता लगा कि फैक्ट्री नजीराबाद में गुरुनानक स्कूल के पास रहने वाले ऋषभ अग्रवाल की है। उन्हें पकडक़र थाने लाया गया। कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर कापीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया है।