कानपुर (ब्यूरो) नवाबगंज के उजियारी पुरवा निवासी सुमित कुमार फर्नीचर के ठेकेदार हैैं। सुमित ने बताया कि उनके फेसबुक आईडी पर लिंडा सोनेट के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे एक्सेप्ट करने के बाद दूसरी तरफ से चैटिंग करने लगी। कुछ दिनों बाद नंबरों का आदान प्रदान हुआ और वीडियो कॉलिंग से बात होने लगी। सुमित ने बताया कि इसी बीच युवती ने वीडियो कॉलिंग के दौरान गिफ्ट भेजने की बात कही। सुमित ने बताया कि 25 जुलाई को उनके पास एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि वे मुंबई पोर्ट से बोल रहे हैैं। वियतनाम से एक गिफ्ट आया है। जिसकी जीएसटी और तमाम टैक्स बकाया हैैं। सुमित के मुताबिक उसने बताए गए बैैंक अकाउंट में चार बार में 70 हजार रुपये डाल दिए।

गिफ्ट न मिलने पर ठगी का अहसास
सुमित ने बताया कि आखिरी बार 30 जुलाई को रुपये डाले थे। उसके बाद से फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद न तो फोन लगा और न ही लिंडा सोनेट से बात हो सकी। सुमित की तहरीर पर नवाबगंज थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।