कानपुर (ब्यूरो) कस्टडी में आने के बाद राहुल ने कहा, जिस प्यार के लिए इतना सब किया। उसी ने धोखा दिया। कोमल और सगे भाई(रोहित) से भी ऐसी उम्मीद नहीं थी। मेरे प्यार ने मेरे ही भाई से संबंध कैसे बना लिए? राहुल ने ऑनलाइन कानपुर मर्डर से जुड़ी खबरें पढ़ी थीं। उसमें उसको वारदात से पहले कोमल और उसके भाई के संबंध बनाने के बारे में पता चला। फॉरेंसिक इविडेंस से ये बात सामने आई थी। राहुल ने सेना के अधिकारियों के सामने अपना जूर्म कबूल किया है। पुलिस ने उसके कमरे से मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज जुटाए हैं।

वॉट्सऐप चैट मिटाई
राहुल के दोनों मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। जांच के दौरान उसके दोनों मोबाइल से कोई सबूत नहीं मिला। राहुल ने वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल डिलीट की थी। उसकी कॉल डिटेल कंपनी से मंगवाई गई। जिसमें हत्याकांड से पहले से लेकर बाद तक वो कोमल के संपर्क में मिला है। मोबाइल डेटा रिकवर किया जा रहा है। फतेहपुर में बकेवर के गांव शाहजहांपुर में रहने वाले विद्यासागर का बेटा राहुल कोमल की मौसी का रिश्तेदार है। मौजूदा समय में वह सेना में तैनात है। राहुल के भाई रोहित का क्रिमनल बैकग्राउंड का है। इसी का फायदा राहुल ने उठाया। रोहित पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

सीसीटीवी से मिले पहले सुराग
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर्ड मुन्ना लाल बर्रा की ई डब्ल्यूएस कॉलोनी में रहते थे। 4 जुलाई की रात उनकी और उनकी पत्नी राजदेवी की गला रेतकर हत्या हुई। मामले में पुलिस ने उनकी बेटी कोमल उर्फ आकांक्षा और रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोमल ने अपने प्रेमी रोहित और उसके सगे भाई राहुल की मदद से हत्याकांड को अंजाम दिया है। डबल मर्डर का प्लान राहुल ने बनाया था। उसने अपने भाई रोहित को उस रात कोमल के घर भेजा था। रोहित और कोमल ने मिलकर मुन्ना लाल और राजदेवी की हत्या की।

टूटने लगे थे सपने
राहुल का काफी दिनों से कोमल से मेल मिलाप था। कोमल ने बताया कि राहुल से शादी करने के बाद दहेज में मुंहमांगी रकम मिलने की उम्मीद थी। कुछ साल पहले ही उसे जब गोद लेने की जानकारी हुई तो उसके सपने टूटने लगे। राहुल भी उससे कटने लगा था। कानपुर आने पर जब राहुल उसके घर आया तो मुन्नालाल ने उसे फटकार कर भगा दिया था। इसके बाद से ही उस पर कड़ी नजर रखी जाने लगी थी। जब राहुल रात में उससे मिलने आता था। किसी को पता न चले इसलिए कोमल घरवालों को खाने में नींद की गोली मिलाकर खिला देती थी।

बेइज्जती का बदला लेने को
कोमल ने बताया कि एक रात पिता मुन्नालाल ने उसे और राहुल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। जिसके बाद राहुल को बेइज्जत किया था। बस इसी के बाद से वह राहुल के साथ मिलकर दोनों को रास्ते से हटाने और संपत्ति हड़पने का प्लान बनाने लगी थी। हालांकि, अब भी इस सनसनीखेज वारदात में बहुत से प्रश्न ऐसे हैैं जो अनसुलझे हैैं। इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए पुलिस रोहित, राहुल और कोमल को रिमांड पर लेने की योजना बना रही है। जल्द ही बहुत से राज लोगों के सामने होंगे।