घटना में दोनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस जोड़े की तीन महीने की एक बच्ची भी है जो घटना के वक्त अपनी मां के साथ घर पर थी। जोवन बेल्चर 'कैंसस सिटी चीफ' के लिए लीग फुटबॉल खेलते थे जो अमरीका का काफी प्रतिष्ठित खेल माना जाता है। पुलिस का कहना है कि बेल्चर ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी जो स्टेडियम से कुछ ही मील की दूरी पर रहती थी।

अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद वो ‘अरॉहेड फुटबॉल स्टेडियम’ पहुंचे और उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। घटना के समय उनके सामने अमरीकी फुटबॉल लीग के दो अधिकारी खड़े थे." बेलचर ने पहले अधिकारियों से बात की और उनको धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली।

अनाथ हो गई नन्ही बच्ची

कैंसस सिटी के पुलिस अधिकारी डेरिन स्नैप ने समाचार एजेंसी 'एपी' को बताया कि शनिवार को खबर मिली थी कि अरॉहेड कॉम्पलेक्स से पांच मील दूर एक महिला को गोली मारी गई है। मृतक की पहचान बेलचर की 22 साल की प्रेमिका कसांद्रा परकिंस के तौर पर की गई।

पुलिस ने बताया कि घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। घटना के वक्त घर पर बेलचर की मां भी मौजूद थीं और उन्होंने ही पुलिस को सूचित किया था। इस घर में बेलचर अपनी प्रेमिका कसांद्रा, अपनी तीन महीने की बेटी और मां के साथ रहते थे।

पुलिस ने बताया कि खुद को गोली मारने के पहले फुटबॉल खिलाड़ी ने कोच और दूसरे अधिकारी को धन्यवाद किया था। एक स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक कसांद्रा के एक मित्र ने बताया कि दोनों के बीच में घटना के पहले हल्की नोंकझोंक हुई थी लेकिन इसके अलावा दोनों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था। कैंसस सिटी के मेयर स्लाई जेम्स ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, घटना से काफी लोग आहत हुए हैं, एक नन्ही बच्ची अनाथ हो गई है। रविवार को चीफ और केरोलिना पैंथर्स टीम के बीच एक मैच होना था।



International News inextlive from World News Desk