कानपुर(ब्यूरो)। इधर उधर बिखेर फूड वेंडर्स को व्यवस्थित करने और कानपुराइट्स को टेस्टी व हेल्दी फूड मुहैया करवाने के लिए तीन साल पहले फूड वेंडिंग जोन बनाने की योजना तैयार की गई थी। जो अब जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है। इसके लिए जोन वाइज छह वेंडिंग जोनों को भी चिन्हित किया जा चुका है। अब खाद्य आयुक्त ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीस सितंबर तक इन जोनों में से कम से कम एक वेंडिंग शुरू करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि इससे पहले भी कई दफा वेंडिंग जोन बनाने के लिए डेट तय की गईं थी, लेकिन हर बार मामला किसी न किसी कारण से ठप पड़ गया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, आने वाली बैठक में सितंबर के अंत में वेंडिंग जोन बनाने की मुहर लग जाएगी।
यह होगी व्यवस्था
अगस्त 2019 में वेंडिंग जोन बनाने के लिए योजना तैयार की गई थी। इस वेंडिंग जोन के तहत हर जरूरी सुविधा नगर निगम मुहैया कराएगा। जिसमें पार्किंग, पानी निकासी, बर्तन धोने का स्थान, हाइजीन, सैनिटाइजेशन, पेयजल, लाइट आदि शामिल है, जबकि वेंडर्स के स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें ट्रेनिंग व लाइसेंस की व्यवस्था खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन करना है। शुरुआती तौर पर पायलट प्रोजेक्ट में किदवई नगर स्थित म्यूजिकल फाउंटेन पार्क के पास 15 दुकानों को शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन वक्त के साथ नगर निगम पायलट प्रोजेक्ट को भूल गया। हालांकि बाद में मामला उठने के बाद अन्य जोन वाइज जगह को चिन्हित किया गया है।
सिविल लाइंस में भी
वेंडिंग जोन बनाने को लेकर नगर निगम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ एडीएम सिटी ने पिछले दिनों बैठक की। इसे लेकर तीनों विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। संभावना है कि सिविल लाइंस स्थित हडर्ड स्कूल के पास पहला वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इस संबंध में खाद्य आयुक्त ने तीस सितंबर तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद से तैयारी शुरू हो गई है। वहीं, नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, वेंडिंग जोन को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
जोन वाइज चिन्हित जगह
जोन-1कैनाल रोड वेंडिंग जोन में 50 अस्थायी दुकानें
जोन-2 सुजातगंज मार्ग पर 40 अस्थायी दुकानें
जोन-3 किदवई नगर म्यूजिकल फाउंटेन पार्क के पास 15 अस्थायी दुकानें
जोन-4 गंगा बैराज से बिठूर मार्ग के दोनों ओर 100 अस्थायी दुकानें
जोन-5 दादानगर पुल के नीचे रफाका नाले के किनारे 30 अस्थायी दुकानें
जोन-6 छपेड़ा पुलिया से कोचिंड मंडी काकादेव 120 अस्थायी दुकानें
वेंडिंग जोन हाईलाइट्स
-हेल्दी फूड मुहैया करवाने के लिए शुरू की गई योजना
- तीन साल से किसी न किसी कारण से लटकी है योजना
-नगर निगम और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पास जिम्मेदारी
- सिंतबर के अंत तक वेंडिंग जोन बनाने का खाका हो जाएगा तैयार
-जोन वाइज जमीन चिन्हित, साढ़े तीन सौ से अधिक दुकानें बनेंगी