(कानपुर ब्यूरो) बीते एक सप्ताह से लंबी दूरी की ट्रेनों की चाल में सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 50 से ज्यादा ट्रेनें 15 मिनट से साढ़े छह घंटे तक देरी से आईं। उधर, दिल्ली-कानपुर रिवर्स शताब्दी, कासगंज अनवरगंज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरे कम करने का भी असर पड़ रहा है। इससे सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का लोड बढ़ा है। झकरकटी समेत दूसरे बस अड्डों पर भी बसों की आवाजाही में लेटलतीफी है.झकरकटी बस अड्डे के यातायात अधीक्षक केके आर्या ने बताया, कोहरे के कारण थोड़ी समस्या रात में हो रही है। बाकी संचालन ठीक है।

ट्रेनों में छापा, कई बेटिकट पकड़े
रेलवे सुरक्षा बल की टीमों के साथ बुधवार को कई ट्रेनों में छापा मारकर जांच की गई। इस दौरान लगभग 100 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इसमें आधा दर्जन दारोगा-सिपाही भी रहे। वहीं, वेंडरों को भी अवैध ढंग से खानपान सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया। इनके विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।