(कानपुर ब्यूरो) बुधवार सुबह जीटी रोड पर राजेपुर गांव के पास कानपुर की ओर जा रही पिकअप की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। वही उसमें सवार चालक व क्षेत्र के अकबरपुर सेग गांव निवासी मुन्ना दिवाकर का 20 साल का बेटा प्रमोद घायल हो गया। हादसे के बाद जीटी रोड पर ट्रैफिक भी ठप हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से पिकअप की क्षतिग्रस्त केबिन से बेहोशी की हालत में घायल चालक व प्रमोद को बाहर निकाल कर सीएचसी भेजा। वहीं क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर ट्रैफिक चालू करवाया।

टायर फटने से बेकाबू
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उनको कानपुर रेफर कर दिया। घायल प्रमोद के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली में काम करता है और बुधवार सुबह रोडवेज बस से बिल्हौर में उतरा था और पिकअप में बैठकर गांव जा रहा था। अचानक टायर फटने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई थी। इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि चालक के बेहोश होने के चलते उसका नाम पते की जानकारी नहीं हो सकी है। दोनों गाडिय़ों को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रौंदता हुआ निकल गया डंपर
मूलरूप से फतेहपुर मुसाफा निवासी 35 साल के सैय्यद्दीन कानपुर में नौबस्ता कच्ची बस्ती में रहकर मजदूरी करता था। नौबस्ता निवासी बहनोई जुग्गन ने बताया कि मंगलवार को भीतरगांव स्थित एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह स्कूटी से सैय्यद्दीन के साथ गए थे। मंगलवार देर रात लौटते समय नौबस्ता धरीपुरवा निवासी मित्र चतुरीदीन भी स्कूटी में उसके साथ सवार हो गए। हड़हा गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने सैय्यद्दीन लघुशंका के लिए उतर गया और वह दोनों पंप से पेट्रोल लेने चले गए। इसी दौरान सैय्यद्दीन को घाटमपुर की ओर से आ रहा डंपर रौंदता हुआ भाग निकला। सैय्यद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। बहनोई और मित्र पेट्रोल डलवाकर लौटे तो उसका रक्तरंजित शव देख बेहाल हो गए। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।